Bhilwara: महाराणा प्रताप जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा और शौर्य सभा का आयोजन
Advertisement

Bhilwara: महाराणा प्रताप जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा और शौर्य सभा का आयोजन

महाराणा प्रताप स्मृति संस्थान के तत्वाधान में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| महाराणा प्रताप उद्यान से शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए महाराणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुची जहां धर्म सभा आयोजित हुई.

Bhilwara: महाराणा प्रताप जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा और शौर्य सभा का आयोजन

Bhilwara news : महाराणा प्रताप स्मृति संस्थान के तत्वाधान में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| महाराणा प्रताप उद्यान से शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए महाराणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुची जहां धर्म सभा आयोजित हुई. महाराणा प्रताप स्मृति संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण पारीक में जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी महाराणा प्रताप के 483 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष में जहाजपुर नगर में भव्य शोभायात्रा एवं शौर्य सभा का आयोजन रखा गया.

ये भी पढ़ें- छुट्टियों में ये शिक्षक घर नहीं स्कूल को संवारते हैं, पाधौं में फूंकते हैं जान, परिंदो का भी ऐसे रखते है ख्याल 

जिसमें सभी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया शोभा यात्रा का नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया| वही महाराणा प्रताप उद्यान में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प व मालाएं महाराणा प्रताप को अर्पित की गई| महाराणा प्रताप जयंती पर शौर्य सभा को संतराम महाराज संचालक श्रीरामगुरु परमार्थ गौशाला नाॕद पुष्कर द्वारा संबोधित किया गया संतराम महाराज ने धर्म सभा मैं लोगों को महाराणा प्रताप की जीवन शैली पर प्रकाश व हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप की शौर्य पराक्रम के बारे में बताया| बाद कार्यक्रम में पधारे सभी महिला व पुरुषों का सामूहिक भोज का आयोजन भी हुआ.

ये भी पढ़ें- मांडल में केसरिया साफे के साथ ऐतिहासिक तरीके से निकाली महाराणा प्रताप जयंती पर रैली

कार्यक्रम के दौरान महाराणा प्रताप संस्थान के प्रधान संरक्षक मेजर केसर सिंह शक्तावत, संरक्षक देव किशन सोनी, मोहन सिंह कानावत, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह राणावत, सचिव नरेंद्र सिंह राणावत, संयोजक वेद प्रकाश खटीक,महाराणा प्रताप युवा संस्थान अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, महेंद्र खटीक,समाजसेवी भरत सिंह राठौड़, मुकेश कैप्टन विधायक गोपीचंद मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा, भाजपा नगर अध्यक्ष भेरूलाल टाक, महेंद्र मीणा, तहसीलदार इंद्रजीत सिंह शेखावत एसोसिएशन के इंचार्ज गिरवर सिह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे वही शोभायात्रा व कार्यक्रम के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की माकूल व्यवस्था ही रही.

Trending news