Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर की पुर थाना पुलिस ने मृतक के शव को लेकर सूर्या टैक्सफैब फैक्ट्री के बाहर अनुचित मुआवजे की मांग करने वाले लगभग 50 प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है.
Trending Photos
Rajasthan News: भीलवाड़ा शहर की पुर थाना पुलिस ने मृतक के शव को लेकर सूर्या टैक्सफैब फैक्ट्री के बाहर अनुचित मुआवजे की मांग करने वाले लगभग 50 प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस थाना पुर क्षेत्र मे मृत शरीर का अपमान करने पर प्रदर्शनकारियों पर प्रभावी कार्रवाई हेतु पारस जैन आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाड़ा के निर्देशन में पुलिस थाना पुर पर प्रकरण दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार, 22-10-2024 को थाना पुर पर सूचना मिली कि रिको रोड मंगलपुरा में सूर्या टेक्सोफैब प्रा. लि. फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर रामकिशन कुमावत की प्रतापनगर थाना क्षेत्र में रोड एक्सीडेंट होने से दौराने ईलाज मृत्यु हो गई, जिसकी लाश को उसके परिजन व रिश्तेदार सुर्या फैक्ट्री के सामने लाकर प्रदर्शन कर रहे है आदि ईतला पर थानाधिकारी जय सुल्तान सिंह कविया मय जाप्ते के सूर्या टेक्सफेब प्रा. लि. फैक्ट्री मंगलपुरा पहुंचा, जहां फैक्ट्री के सामने प्रदर्शनकारी एकत्रित हो रखे थे.
मृतक रामकिशन पिता नन्द लाल कुमावत उम्र 35 साल निवासी श्रीनगर थाना फुलिया कला जिला शाहपुरा का मृत शरीर रखा हुआ था एवं प्रदर्शनकारी फैक्ट्री के मालिक से पांच लाख रुपये का मुआवजा की मांग कर मार्ग अवरुद्ध कर रहे थे. इस प्रकार प्रदर्शनकारियों द्वारा मृत शरीर को साथ लेकर अनुचित मुआवजा की मांग करने से प्रदर्शनकारी रामलाल पुत्र नन्द लाल कुमावत, रामबक्ष पुत्र कन्हैया लाल कुमावत, विनोद पुत्र लाला राम कुमावत, नवरतन पुत्र गंगाराम कुमावत, सीताराम पुत्र कल्याण कुमावत, गणेश पुत्र जीवन राम कुमावत, राजेश पुत्र मांगीलाल कुमावत निवासियान श्रीनगर थाना फुलिया कलां जिला शाहपुरा व अन्य लगभग 50 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 308(2) बी.एन.एस. व धारा 17,18 राजस्थान मृत शरीर का सम्मान अधिनियम 2023 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में बारिश के बाद लुढ़का पारा, सुबह-शाम बढ़ी सर्दी, जानें मौसम का ताजा हाल
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!