Jahazpur: सवाईपुर कस्बे सहित आस-पास के गांवों में कल शुक्रवार शाम को शुरू हुई बेमौसम बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया. जिसे लेकर किसान काफी चिंतित है.
Trending Photos
Jahazpur: सवाईपुर कस्बे सहित आस-पास के गांवों में कल शुक्रवार शाम को शुरू हुई बेमौसम बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया. जिसे लेकर किसान काफी चिंतित है.
फसलों के खराब होने से किसान वर्ग को इस फसल में काफी नुकसान हुआ है. भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बद्रीलाल तेली ने खराबे को लेकर ज्ञापन देने और राज्य सरकार से गिरदावरी कराने की मांग की है. कल शुक्रवार शाम करीब 5 बजे शुरू हुआ बारिश का दौर आज शनिवार सुबह 8 बजे तक भी जारी रहा.
लगातार 15-16 घंटे तक हुई बारिश ने किसानों के खेतों में खड़ी फसल में काफी नुकसान किया, क्योंकि इस समय फसलें पककर तैयार हैं और किसान उसकी कटाई में लगा हुआ है. लेकिन इस बेमौसम बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया. कई जगह पर तेज बारिश होने से खेतों में फसलें पानी में डूब गई तो कटी हुई फसलें खेतों में ही आडी पड़ी होने के चलते किसानों को नुकसान हुआ.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में प्रचंड बारिश का कहर, अगले 3 दिनों तक इन जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल
इस समय क्षेत्र में मक्का, उड़द, मूंग, ज्वार, चारा की कटाई की जा रही हैं, जिसमें इस बारिश ने काफी नुकसान किया. बिगड़े की इस बारिश ने किसानों की 4 महीने की मेहनत पर पानी फेर दिया, जिसे लेकर क्षेत्र के किसान खासे चिंतित और मायूस है. वहीं दोपहर 12 बजे बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया. कल शाम 5 बजे से बारिश शुरू हुई बारिश रात भर चलती रही.
15-16 घंटे तक चली बारिश से सभी फसलें उड़द, मूंग, तिल्ली, मक्का, चारा नष्ट हो गया. कल शाम बेमौसम बारिश होने से पूरी तहसील और जिले में फसल में खराबा हुआ और किसानों को नुकसान हुआ. खेतों में अधिकतर फसलों में पानी का जल भराव हो गया. उड़द, मूंग, मक्का और रबी की फसल में भी नुकसान हुआ. खराबे को लेकर किसान ज्ञापन भेजेंगे और राज्य सरकार से मांग करेंगे कि इसकी गिरदावरी कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाए. बहुत अधिक नुकसान होने की वजह से किसान मायूस है.
Reporter: Mohammad Khan
खबरें और भी हैं...
अडानी का राहुल करते है विरोध, राजस्थान में गहलोत ने किया स्वागत, क्या बोली कांग्रेस
इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022: राजस्थान निवेश के लिए आदर्श राज्य,11 लाख करोड़ रूपये के एमओयू साइन
मुख्यमंत्री गहलोत के बेटे के भविष्य के लिए नई कामयाबी लेकर आया 'इन्वेस्ट राजस्थान' का पहला दिन
Rajasthan NEET PG 2022 Counselling: पहले राउंड के सीट आवंटन का रिजल्ट जारी, ऐसे देखे अपना रिजल्ट