भीलवाड़ा में जागरण हुआ आयोजित, मुमल बारेठ व सूरज बारेठ के भजनों पर श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
Advertisement

भीलवाड़ा में जागरण हुआ आयोजित, मुमल बारेठ व सूरज बारेठ के भजनों पर श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

Bhilwara News: शीतला सप्तमी के पावन पर्व पर जहाजपुर में मुख्य मंदिर प्रांगण में रात्रि का जागरण किया गया साथ ही महिलाओं ने खट्टा मीठा दही ओलिया पुए पापड़ी का भोग लगाकर शीतला माता की पूजा की. रात्री मन्दिर परिसर मे भजनों पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए.

भीलवाड़ा में जागरण हुआ आयोजित, मुमल बारेठ व सूरज बारेठ के भजनों पर श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

Bhilwara News: शीतला सप्तमी के पावन पर्व पर जहाजपुर में मुख्य मंदिर प्रांगण में रात्रि का जागरण किया गया साथ ही महिलाओं ने खट्टा मीठा ओलिया पुवे पापड़ी आदि का भोग लगाकर घर आंगन में सुख समृद्धि की मंगल कामनाएं की इस अवसर पर मुख्य मंदिर प्रांगण में जहाजपुर के भजन कलाकारों के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई वहीं आयोजन में समाजसेवी भाजपा युवा नेता भरत सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि थे.

समिति के द्वारा उनका साफा बंधा कर तिलक लगाकर स्वागत किया गया वहीं पार्षद पंकज घारू का समिति ने स्वागत किया. भरत सिंह राठौड़ ने बताया कि शीतला माता का पर्व भारतीय संस्कृति का एक महान पर्व है यहां पर समाज के प्रत्येक वर्ग की महिलाएं एक साथ बैठकर माता रानी का पूजन करती है यहां पर कोई छुआछूत और भेदभाव जैसा दृश्य दिखाई नहीं देता है सभी महिलाएं मिलजुलकर इस उत्सव को मनाती है. जो हमारी भारतीय संस्कृति के लिए एक अद्भुत मिसाल है. हम सभी मिलकर ऐसे पर्व में भागीदारी से हमारी संस्कृति को जीवंत बनाने का प्रयास करते हैं.

मुमल बारेठ व सूरज बारेठ के भजनों से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
इस अवसर पर उन्होंने समिति को आयोजन के सूत्रधार अनिल जोशी को बहुत-बहुत बधाई दी. वहीं जहाजपुर की लाडली बिटिया जो कि हरियाणा में रहती है. मुमल बारेठ व सूरज बारेठ के भजनों से श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे वही स्थानीय कलाकार देवेंद्र भुवालिया लाभचंद टेलर राम प्रसाद सोनी किशन पंचोली विजय उपाध्याय दुर्गा लाल गौड़ गोपाल खाती नागराज पंचोली राजेश जी त्रिपाठी सत्यनारायण पाराशर रतन गोड सत्यनारायण वैष्णव सहित कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. रात्रि के बारह बजे के बाद से ही महिलाएं शीतला माता का पूजन करने के लिए आने लगी. नगर पालिका प्रशासन के द्वारा हर वर्ष की भांति इह वर्ष भी संपूर्ण मंदिर प्रांगण में लाइट डेकोरेशन व टेंट व्यवस्था व मंदिर मार्ग में सफाई व लाइट व्यवस्था की गई.

ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान समिति के रोडू लाल गौड़ देवीलाल पंचोली पूर्व पार्षद परमेश्वर मीणा एडवोकेट कमल गोड विजय पारीक त्रिलोक जोशी मोनू मूंदड़ा जगदीश पंचोली चंद्र प्रकाश भट्ट भूरा लाल मीणा भगवान पंचोली दिनेश उपाध्यायअनिल गुर्जर पीपलेश्वर बालाजी समिति अध्यक्ष भंवर पंचोली अरविंद कांटिया अशोक उपाध्याय मनोज सेन अभिषेक तिवारी अनिल गुजराती कमलेश गौड़ रामकिशन त्रिपाठी दुर्गा लाल जोशी रमेश मूंदड़ा रोमी जोशी मदन लाल सेन कालू सिंह अक्षत जोशी आदि उपस्थित रहे.

 

Trending news