Bhilawara news: मांडलगढ़ क्षेत्र की 6 से अधिक ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों में गुस्सा, 16 अगस्त को करेंगे चक्का जाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1822634

Bhilawara news: मांडलगढ़ क्षेत्र की 6 से अधिक ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों में गुस्सा, 16 अगस्त को करेंगे चक्का जाम

Bhilawara news: भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा जिले में शामिल मंडलगढ़ क्षेत्र की 6 से अधिक ग्राम पंचायत के निवासियों में गुस्सा है, ग्रामीणों का कहना है कि हमारी न्याय संगत मांग को नजर अंदाज किया जा रहा है. ग्रामीणों ने 16 अगस्त से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

 

Bhilawara news: मांडलगढ़ क्षेत्र की 6 से अधिक ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों में गुस्सा, 16 अगस्त को करेंगे चक्का जाम

Bhilawara news: भीलवाड़ा जिले से अलग कर नव सृजित शाहपुरा जिले में शामिल की गई माण्डलगढ़ क्षेत्र की आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा हैं,आक्रोशित ग्रामीण 4 दिन से माण्डलगढ़ उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं,

शाहपुरा जिले का विरोध कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों का कहना कि हमारी न्यायसंगत मांग को नजर अंदाज किया जा रहा हैं,सत्ताधारी नेता खामोशी अख्तियार करे बैठे हैं.आक्रोशित ग्रामीण जिले के दो मंत्रियों और कांग्रेस के नेताओं से इस्तीफ़े की माँग कर रहे हैं.माण्डलगढ़ क्षेत्र की मानपुरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया था.

इनके समर्थन में दौलपुरा, महुआ,रलायता व धामनिया के सरपँच ओर ग्रामीण भी आंदोलन कर उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं, मानपुरा गांव में 4 दिन से बाजार बंद होने से सन्नाटा पसरा हुआ हैं,स्कूली छात्राओं ने भी रैली निकाल कर स्कूल का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है,

मानपुरा पँचायत की सरपंच चंदादेवी प्रजापत ने बताया कि सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो 16 अगस्त से उग्र आंदोलन कर सड़क पर चक्काजाम किया जाएगा,ग्रामीण भूख हड़ताल शुरू करेंगे.दूसरी ओर ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के लिए धरना स्थल पर बनाए गए मंच को बिन बुलाए नेताओं ने हाईजैक कर लिया और दिनभर चुनावी भाषण देते रहे.

ये भी पढ़ें- Big Breaking: राजस्थान में इस साल नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव, 15 यूनिवर्सिटीज को भेजी आदेश की कॉपी

 

Trending news