Rajasthan Crime:'मैडम-मैडम वो गुटखा खाकर आया है'! गुस्साए छात्र ने सहपाठी को ब्लैड से किया लहूलुहान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2539556

Rajasthan Crime:'मैडम-मैडम वो गुटखा खाकर आया है'! गुस्साए छात्र ने सहपाठी को ब्लैड से किया लहूलुहान

Rajasthan Crime:'मैडम-मैडम वो गुटखा खाकर आया है', मामले में गुस्साए छात्र ने सहपाठी को ब्लैड से वार कर लहूलुहान कर दिया. जानिए ये पूरा मामला क्या है?

symbolic picture

Rajasthan Crime: डीग जिले के कामां कस्बां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपीनाथ के कक्षा सातवीं के एक छात्र को गुटखा खाने की शिकायत करना भारी पड़ गया.

स्कूल की छुट्टी होने के बाद विद्यालय गेट के बाहर शिकायतकर्ता छात्र पर दूसरे छात्र ने ब्लैड से हमला कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद आरोपी छात्र घायल को छोड़कर भाग गया. 

राहगीरों ने मानवता दिखाते हुए घायल छात्र को कामां के राजकीय अस्पताल भर्ती कराया. साथ ही छात्र के परिजनों के पहुंचने के बाद छात्र को परिजनों के हवाले कर दिया.

गोपीनाथ विद्यालय के प्रधानाचार्य हरेन्द्र सिंह ने बताया कि कक्षा सातवीं के छात्र कामां थाने के गांव अंगरावली निवासी फैजल (पुत्र मुवीन मेव) ने अपने ही साथी छात्र व अपने ही गांव अंगरावली निवासी आरिस की गुटखा खाने की शिकायत शुक्रवार को क्लास टीचर रजनी से कर दी.

जिस पर शाम को छुट्टी होने के बाद जैसे ही छात्र अपने अपने गावों और घरों को जाने लगे तभी गुटखा खाने वाले छात्र वारिस ने विद्यालय के सामने मौजूद एक नाई की दुकान से ब्लैड लेकर शिकायतकर्ता छात्र फैजल मेव पर हमला कर दिया.

क्या है मामले में अपडेट

इस दौरान छात्र लहूलुहान हो गया. घायल को कामां अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे छुट्टी दे दी. हालांकि किसी पक्ष ने कोई मामला नहीं दर्ज कराया दोनों पक्ष में राजीनामा हो गया है.

Trending news