भरतपुर जिले के नदबाई में बयाना डीएसपी सर्किल के थानों को बयाना में ही रखने की मांग तेज हो गई है. इस विषय पर रूपवास विधायक अमर सिंह जाटव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर विरोध जताया है.
Trending Photos
Nadbai: भरतपुर जिले के नदबाई में बयाना डीएसपी सर्किल के थानों को बयाना में ही रखने की मांग तेज हो गई है. इस विषय पर रूपवास विधायक अमर सिंह जाटव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर विरोध जताया है. साथ ही मांग की है कि थानों को बयाना में ही रखा जाए, उन्हें अलग ना किया जाए. विधायक ने सीएम के साथ साथ डीजीपी व आईजी को भी मांग पत्र भेजा है. हालांकि अभी तक नए बनने वाले पुलिस उपाधीक्षक उच्चैन सर्किल में कौन कौन थाना रहेगा ? इस पर गृह विभाग ने कोई मौहर नहीं लगाई है.
ये भी पढ़ें : आज से शुरू हुआ चातुर्मास, इन राशियों पर करेगा सौभाग्य की बरसात
गौरतलब है कि, रुदावल और रूपवास को लेकर कशमकश बरकरार है कि,अगर उच्चैन में नया डीएसपी सर्किल बनेगा तो फिर नदबई डीएसपी सर्किल का क्या होगा? क्योंकि अभी तो नदबई सर्किल में ? रुदावल व रूपवास थाना का पूरा इलाका बयाना विधानसभा का है ,सिर्फ रूपवास थाने में नदबई विधानसभा की दो पंचायत ? बता दें कि यह विरोध विधानसभा नदबई के नवसृजित उच्चैन सर्किल में बयाना विधानसभा के पुलिस थाने जोड़े जाने का है. जिसके बाद अब स्थिति साफ होने के बाद ही पता लगेगा की आखिर नदबई डीएसपी सर्किल का क्या होगा?
Reporter: Devendra Singh
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें