Deeg News:राजस्थान के डीग जिले की कामां व पहाड़ी पंचायत समिति में हुई वित्तीय अनियमिताओं के मामले में अब नया मोड़ आ गया है.विधानसभा चुनाव से पूर्व कामां व पहाडी पंचायत समिति के विकास अधिकारी के पद रिक्त चल रहे थे.
Trending Photos
Deeg News:राजस्थान के डीग जिले की कामां व पहाड़ी पंचायत समिति में हुई वित्तीय अनियमिताओं के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग के शासन सचिव रवि जैन आदेश जारी कर पहाड़ी उपखंड अधिकारी व कामां पहाड़ी पंचायत समिति की कार्यवाहक विकास अधिकारी रही,सुनीता यादव को मामले में प्राथमिक तौर पर दोषी ठहराते हुए नोटिस देकर 7 दिन में जवाब तलब किया है.
विधानसभा चुनाव से पूर्व कामां व पहाडी पंचायत समिति के विकास अधिकारी के पद रिक्त चल रहे थे. जिस पर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री ने दोनों ही पंचायत समितियां के विकास अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार पहाड़ी पंचायत समिति में तैनात अतिरिक्त विकास अधिकारी देशवीर सिंह को दिलवा रखा था, लेकिन 8 अक्टूबर को सरकार ने आदेश जारी कर कामां पहाडी पंचायत समिति के विकास अधिकारियों का अतिरिक्त कार्यभार देशवीर सिंह से छीन कर एसडीएम सुनीता यादव को सौंप दिया गया था.
#BREAKING_NEWS : पंचायत समिति में हुई वित्तीय अनियमित्तता के मामले मे आया नया मोड, पंचायती राज विभाग ने पहाड़ी एसडीएम सुनीता यादव को माना वित्तीय अनियमित्तताओं का दोषी @devendra_zee #topnews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/TZ9rrml7Hs
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 30, 2024
एसडीएम सुनीता यादव ने विकास अधिकारी पद का कार्यभार तो ग्रहण कर लिया, लेकिन कई महीनो तक डिजिटल सिग्नेचर का डोंगल नहीं बनवाया. दिसंबर के महीने में जब भुगतान हुआ, तो उसके कागजों पर कार्यवाहक विकास अधिकारी सुनीता यादव के सिग्नेचर थे, लेकिन भुगतान पर डिजिटल सिग्नेचर देशवीर सिंह के थे.
#Deeg #कामां : पहाड़ी पंचायत समिति में हुई वित्तीय अनियमित्तता के मामले में आया नया मोड़
पंचायती राज विभाग ने पहाड़ी एसडीएम सुनीता यादव को माना वित्तीय अनियमित्तताओं का दोषी, एसडीएम को नोटिस जारी कर 7 दिवस में किया जबाव तलब, सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने भ्रष्टाचार निरोधक… pic.twitter.com/Gg4TLDc4uo
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 30, 2024
मजेदार बात यह है कि जब भुगतान हुआ. उस समय डिजिटल सिग्नेचर करने वाले देशवीर सिंह विकास अधिकारी के पद पर ही नहीं थे. तो फिर उनके सिग्नेचर से 89,81,706 रूपये का भुगतान कैसे हो गया?
यह भी पढ़ें:Alwar News:बाल्टी पर हाथ लगना पड़ा दलित छात्र पर भारी,दबंग ने बेरहमी से की पिटाई