भरतपुर: अवैध खनन के दौरान गिरा पहाड़ का हिस्सा, दो मजदूरों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1394277

भरतपुर: अवैध खनन के दौरान गिरा पहाड़ का हिस्सा, दो मजदूरों की हुई मौत

गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा होने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया. विजासना जोन के चिनावडा पहाड़ में अवैध खनन के दौरान पहाड़ का हिस्सा गिर गया. 

भरतपुर:  अवैध खनन के दौरान गिरा पहाड़ का हिस्सा, दो मजदूरों की हुई मौत

Bharatpur: भरतपुर के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा होने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया. विजासना जोन के चिनावडा पहाड़ में अवैध खनन के दौरान पहाड़ का हिस्सा गिर गया, जिसमें 2 डंपर, 1 पोपलेन मशीन, बाइक सहित कई लोग दबने की सूचना मिलते ही स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू शुरू हुआ. 

इसके बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. रात भर रेस्क्यू होने के बाद हरियाणा निवासी दो लोगों की मौत हो गई. 

तहसीलदार रमेश चंद ने बताया कि पत्थर की खान गिरने में दबे माडा उर्फ अजरुद्दीन पुत्र इस्लाम निवासी अगोन हरियाणा और शहजाद पुत्र उमरमोहम्मद निवासी निहारिका हरियाणा की मौके पर मौत हो गई. मृतकों के शव को सीकरी सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है. घटनास्थल पर एएसपी रघुवीर कबिया, एसडीएम कामां सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं. वहीं, घटना को लेकर सांसद रंजीता कोली भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. 

क्यों होते हैं हादसे
जब अवैध खनन में हादसा हुआ तो क्या स्थानीय पुलिस और खनिज विभाग को यह पता नहीं था कि खननमाफिया क्षेत्र के पहाड़ों में अवैध खनन कर सरकार को राजस्व चूना के साथ हादसों को न्यौता दे रहे हैं. मुख्य रूप से स्थानीय पुलिस और खनिज विभाग सवालों के घेरे में है. आखिर कौन लेगा इन मौतों की जिम्मेदारी यह एक बड़ा सवाल?

यह भी पढ़ेंः 

निकाह के बाद IAS अतहर की बेगम महरीन कुछ अलग अंदाज में आई नजर, फोटोज हो रही वायरल

निकाह के बाद महरीन काजी ने शेयर की पहली तस्वीर, लोग बोले- उफ्फ्फ्फ..कयामत ढा रही हो

Trending news