गुड़ामालानी: 13 ऊंटों से भरा ट्रक बरामद, 5 ऊंट तस्कर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1372969

गुड़ामालानी: 13 ऊंटों से भरा ट्रक बरामद, 5 ऊंट तस्कर गिरफ्तार

विख्यात रेगिस्तानी जहाज ऊंट पर संकट लगातार गहराता जा रहा है और देश में तस्करो के कई गिरोह सक्रिय है जो ऊंट की तस्करी कर उसकी प्रजाति को समाप्त करने मे तुले हुए है. 

13 ऊंटों से भरा ट्रक बरामद

Gudamalani: विख्यात रेगिस्तानी जहाज ऊंट पर संकट लगातार गहराता जा रहा है और देश में तस्करो के कई गिरोह सक्रिय है जो ऊंट की तस्करी कर उसकी प्रजाति को समाप्त करने मे तुले हुए है. बाड़मेर जिले सिणधरी थाना पुलिस को सूचना मिली की एक ट्रक में राज्य पशु ऊंट को भरकर ले जाया जा रहा है, जिस पर सिणधरी जालौर हाईवे पर पुलिस ने नाकेबंदी कर एक ऐसे ही तस्करो के गिरोह का भंडाफोड़ कर तस्करी और वध करने के लिए ले जाए जा रहे एक ट्रक से 13 ऊंटो को बरामद कर जालौर के 5 तस्करो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है. 

यह भी पढे़ं- जयपुर: माइनर मिनरल प्लॉट नीलामी के लिए तैयार, अवैध खनन पर लगेगा ब्रेक

राजस्थान की पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार राज्य में कानून पास कर रेगिस्तान के जहाज ऊंटों के वध पर प्रतिबंध लगा दिया हो, लेकिन इस कानून का तस्करो में किसी तरह का भय नहीं है. इसका ताजा उदाहरण बाड़मेर में आज सुबह को हुई 13 उठो की बरामदगी का है, इससे पहले भी गत वर्ष पुलिस ने चार उठो से भरे अलग-अलग कंटेनर पकड़े थे. फिलहाल पुलिस इन 5 आरोपियों को हिरासत मे लेकर पुछताछ की तो उन्होंने जालौर क्षेत्र से ऊंटों को बीकानेर ले जाना बताया है. 

साथ ही पुलिस ने इन तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम से तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब इन ऊटों के रहने और खाने के लिए भीनमाल पशु केंद्र भेज दिया है. गौरतलब है की धरती पर ऊंटो की लगातार कमी होती जा रही है और इसके बुचड़ खाने में ले जाने और तस्करी की गतिविधियों में भारी इजाफा हो रहा है, इसके अलावा विशेषज्ञों ने यह भी आशंका व्यक्त की है और अगर यही स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनो मे ऊंट धरती से लुप्त हो जाएंगे.

Reporter: Bhupesh Acharya

यह भी पढ़ेंः 

Chanakya Niti: परिवार में आने वाले अनर्थ का आभास करा देते है ये संकेत, आप भी ध्यान से देखें

Rajasthan : विश्वेंद्र सिंह ने अशोक गहलोत को बताया राजस्थान का हाईकमान, बोले- राजस्थान में वही हैं

Trending news