एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाशों को सदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1212559

एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाशों को सदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिले में अवैध हथियारों की तस्करी रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 अवैध पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाशों को सदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Barmer: जिले में अवैध हथियारों की तस्करी रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 अवैध पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश जिनके पास हथियार है और वह बलदेव नगर इलाके में घूम रहे हैं, जिस पर सदर थाना पुलिस ने बलदेव नगर में एक मकान में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिन्होंने अपना नाम ईश्वर लाल निवासी सांजटा व विशाल सोनी नोखा बीकानेर बताया और सदर थाना पुलिस ने उनके कब्जे से एक देसी अवैध पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें-राज्य सरकार ने दी बड़ी राहत, 2 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा निशुल्क मक्का बीज

पुलिस दोनों ही आरोपियों से गहन पूछताछ करने में जुट गई है. साथी पकड़ा गया आरोपी विनोद सोनी गुजरात अहमदाबाद जिले वणज थाना क्षेत्र में 665 ग्राम सोने की चोरी मामले में वांछित अपराधी है, जिस पर सदर थाना पुलिस ने गुजरात पुलिस को इसकी सूचना दी है और गुजरात पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना हो चुकी है. फिलहाल सदर थाना पुलिस दोनों से ही पूछताछ करके यह पता लगाने में जुटी है कि उन्होंने अवैध हथियार कहां से खरीदा है और यह यहां किस उद्देश्य से घूम रहे थे. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ईश्वर लाल ने बीकानेर के रहने वाले श्रवण कुमार से पिस्टल खरीदना बताया है.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news