सिवाना: मानसून की सबसे तेज बारिश ने कस्बे को किया लबालब, ग्रामीण इलाकों में जमकर बरसे बदरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1288481

सिवाना: मानसून की सबसे तेज बारिश ने कस्बे को किया लबालब, ग्रामीण इलाकों में जमकर बरसे बदरा

जिले के सिवाना विधानसभा के समदड़ी में तेज गर्जना के साथ मानसून की दूसरी सर्वाधिक बारिश ने कस्बे को तरबतर कर दिया

 मानसून की दूसरी सर्वाधिक बारिश

Barmer: जिले के सिवाना विधानसभा के समदड़ी में तेज गर्जना के साथ मानसून की दूसरी सर्वाधिक बारिश ने कस्बे को तरबतर कर दिया. बारिश के बाद सारे सिस्टम फेल होते हुए नजर आए, पानी की निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण मुख्य बाजार गौर का चौक में 4 फीट तक पानी की चादर चली. वहीं कस्बे के विभिन्न इलाकों में भी जलभराव हो गया.

यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

पहाड़ी क्षेत्र से नालों का पानी मुख्य बाजार, बाईपास रोड़, बालोतरा रोड़ पर भराव के कारण वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं खेत खलियान में भी बारिश का पानी जमा होने से फसलों को नुकसान के समाचार प्राप्त हुए. बिजली घर, स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी जलभराव की स्थिति के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा.

तहसीलदार हनुमतसिंह ने बताया कि इस मानसून की दूसरी सबसे तेज बारिश दर्ज की गई है, जो 66 एमएम हुई. इससे पूर्व की बारिश 33 एम एम हुई थी, बालोतरा रोड़ पर 4 फीट के करीब पानी का जमाव होने के कारण कई वाहन पानी के अंदर बंद हो गए, तो कई वाहनों के अंदर पानी घुसने के कारण तकनीकी खराबी का नुकसान वाहन चालकों को झेलना पड़ा. वहीं कच्चे मढ़ वाले रास्ते में पानी के भराव के कारण फिसलन होने से कई वाहन स्लिप हो गए.

बाड़मेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना

यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के

यह भी पढे़ं-  कहीं आप भी तो नहीं दूसरों के सामने कर चुके हैं इन 4 बातों का जिक्र, जिंदगी भर हो सकता पछतावा

 

Trending news