बाड़मेर में चाइल्ड लाइन की पहल, मोती सिंह को मिला स्कूल में दाखिला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1309395

बाड़मेर में चाइल्ड लाइन की पहल, मोती सिंह को मिला स्कूल में दाखिला

कार्यक्रम समन्वयक धीरा राम ने बताया कि बाड़मेर चाइल्ड लाइन टीम को कुछ दिन पूर्व लक्ष्मी नगर आकाशवाणी के पास एक बच्चा घूमता हुआ मिला. उसने अपना नाम मोती सिंह बताया. उसके घर जाकर पता चला कि मोती सिंह का आधार कार्ड नहीं होने के कारण विद्यालय में प्रवेश नहीं हो पा रहा है. 

 

बाड़मेर में चाइल्ड लाइन की पहल, मोती सिंह को मिला स्कूल में दाखिला

Barmer: चाइल्ड लाइन 1098 की बाड़मेर टीम मोती सिंह के लिए वरदान साबित हुई. चाइल्ड लाइन के प्रयासों की बदौलत उसको सरकारी विद्यालय में दाखिला मिल गया है. आगामी दिनों में उसके परिवार को कई सरकारी योजनाओं का फायदा मिलेगा.

कार्यक्रम समन्वयक धीरा राम ने बताया कि बाड़मेर चाइल्ड लाइन टीम को कुछ दिन पूर्व लक्ष्मी नगर आकाशवाणी के पास एक बच्चा घूमता हुआ मिला. उसने अपना नाम मोती सिंह बताया. उसके घर जाकर पता चला कि मोती सिंह का आधार कार्ड नहीं होने के कारण विद्यालय में प्रवेश नहीं हो पा रहा है. 

यह भी पढे़ं- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष संयोग, इस तरह से पूजा कर पाएं लड्डू गोपाल का आशीर्वाद

उसके पिता किशन सिंह की 17 नवंबर 2014 को मृत्यु हो गई थी. उसके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं होने के कारण उसके दो भाई मजदूरी करने जाते हैं. कार्यक्रम समन्वयक धीरा राम के मुताबिक चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चे मोती सिंह का आधार कार्ड नहीं होने के कारण तहसीलदार से संपर्क करके जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आज्ञा पत्र जारी करवाया. इसके बाद ई-मित्रा पर जन्म पंजीयन के लिए आनलाइन आवेदन करवाया. नगर परिषद की ओर से 24 जुलाई 2022 को जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया. इसके बाद 28 जुलाई को आधार पत्र के लिए आवेदन किया गया. 

स्कूल बैग, स्टेशनरी एवं जूते उपलब्ध कराए गए 
साथ ही मोती सिंह का 16 अगस्त को शहीद मगनाराम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन बाड़मेर में अध्ययन के लिए प्रवेश दिलवाया गया. विद्यालय में प्रवेश मिलने से मोती सिंह बेहद खुश है, उसका पढ़ने का सपना पूरा होने लगा है. भामाशाह ठाकरा राम की ओर से बच्चे को स्कूल बैग, स्टेशनरी एवं जूते उपलब्ध कराए गए हैं. मोती सिंह की माता पप्पू देवी का विधवा पेंशन के लिए आनलाइन आवेदन करवाया गया है. उसको पालनहार योजना से लाभांवित करवाया जाएगा. चाइल्ड लाइन के प्रयासों से मोती सिंह के परिवार को सपना साकार होने की उम्मीद जगी है.

बाड़मेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- इन गानों संग मनाएं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का जश्न, करेंगे डांस, झूम उठेगा भक्तों का मन

यह भी पढे़ं- krishna Janmashtami 2022: जानिए श्रीकृष्ण घर-घर क्यों चुराते थे माखन, क्यों था गाय से गहरा लगाव

यह भी पढे़ं- राजसमंद झील में दूर से दिखाई देगी शेषनाग पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति, हुआ शिलान्यास

यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार के दिन तुला को काम में होगा तनाव, कुंभ बाहर का खाना खाने से बचें

Trending news