Baytoo: 18वीं रास्ट्रीय स्काउट गाइड में देश-विदेश के 35000 स्काउट-गाइड लेंगे भाग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1460634

Baytoo: 18वीं रास्ट्रीय स्काउट गाइड में देश-विदेश के 35000 स्काउट-गाइड लेंगे भाग

Baytoo: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय जोधपुर की ओर से मंडल स्तरीय स्काउट गाइड जम्बूरी तैयारी शिविर में आज अनेक प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया. 

Baytoo: 18वीं रास्ट्रीय स्काउट गाइड में देश-विदेश के 35000 स्काउट-गाइड लेंगे भाग

Baytoo, Barmer: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय जोधपुर की ओर से मंडल स्तरीय स्काउट गाइड जम्बूरी तैयारी शिविर में आज अनेक प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया. सीओ स्काउट योगेन्द्र सिंह राठौड ने बताया की राज्य मुख्यालय निर्देशानुसार 18वीं रास्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन 4 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक रोहट पाली में आयोजित की जाएगी.

जिसमें देश-विदेश से 35000 स्काउट-गाइड भाग लेंगे. जिसकी मंडल स्तर पर 4 दिवसीय तैयारी शिविर के तृतीय दिवस प्रात प्रभाती के पश्चात व्यायाम और शिविर निरिक्षण किया गया. इसके बाद सुयश लोढ़ा राज्य संगठन आयुक्त गाइड जयपुर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. शिविर निरिक्षण किया गया लोढ़ा ने अपने पुरानी जम्बुरियो के अनुभव शेयर किए और पूरी जोधपुर स्काउट गाइड टीम से अपेक्षा की की हर जम्बूरी में जोधपुर के स्काउट गाइड केम्प फायर की अलग पहचान है. उस पहचान को कायम रखेंगे. जम्बूरी में आयोजित सभी गतिविधियों की विस्तृत चर्चा की गई.

शिविर का आज बृज रानी माथुर पूर्व राज्य संगठन आयुक्त गाइड और नूतन बाला कपिल पूर्व सहायक निदेशक शिक्षा विभाग व उप प्रधान गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर हीरानाथ गोस्वामी और नारायण सिंह सांखला पूर्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त ने भी शिविर का अवलोकन किया गया. और आवश्यक निर्देश प्रदान किए. साथ ही राजस्थान प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करे इसकी शुभकामनाएं दीं. शिविर में जिले के चयनित राजकीय उमावि पुनियो का तला ,खानियानी के 18 स्काउट व राउमाविखींपसर और राबाउमावि समदड़ी की 18 और प्रभारी भाग ले रहे हैं.

शिविर में रास्ट्रीय जम्बूरी में आयोजित प्रतियोगिताओं मार्च पास्ट, कलर पार्टी , केम्प फायर, स्किलों रामा, फ़ूड प्लाजा ,प्रदर्शनी, कैम्प क्राफ्ट ,व्यायाम प्रदर्शन ,झांकी ,ग्लोबल डवलपमेंट विलेज,नाईट हाईक आदि की तेयारी की जाएगी. शिविर का संचालन बाबु सिंह राजपुरोहित , छतर सिंह व और कंवर आदि प्रशिक्षण दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Austra Hind-22: राजस्थान में गरजेंगे बम-बारूद, धमाकों से थर्राएगा रेत का समंदर

ये भी पढ़ें-  CRPF जवान के बेटे ने फेसबुक पर दोस्ती कर युवती से किया रेप, बच्ची पैदा हुई तो छोड़कर भागा

 

Trending news