Barmer: बाड़मेर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक का मंत्री चौधरी और जैन ने किया शुभारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1348859

Barmer: बाड़मेर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक का मंत्री चौधरी और जैन ने किया शुभारंभ

बाड़मेर में वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का ध्वजारोहण कर विधिवत शुभारंभ किया. जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में गौसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने ध्वजारोहण के साथ  ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं की शुरुआत की. 

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ

Barmer: बाड़मेर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के द्वितीय चरण का शुभारम्भ हुआ. इन प्रतियोगिताओ में पंचायत स्तरीय खेलों के विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे. बाड़मेर में वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का ध्वजारोहण कर विधिवत शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने धोरीमन्ना एवं आडेल में भी जाकर खेलों शुरुआत की. वहीं जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में गौसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने ध्वजारोहण के साथ बाड़मेर एवं ग्रामीण ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं की शुरुआत की. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, नगर परिषद सभापति दिलीप माली भी मौजूद रहें.

इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल खेलने से शरीर के साथ साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है, मस्तिष्क स्वस्थ रहेगा तो आगे बढने का मौका मिलेगा, इसी सोच के मद्देनजर मुख्यमंत्री द्वारा इन खेलों की शुरूआत की गई है. उन्होंने कहा कि पहले पंचायत स्तर पर तथा अब पंचायत समिति स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं हो रही है, इसके बाद जिला एवं राज्य स्तर पर भी प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका मिलेगा, जो भी अच्छा खेलेगा उनको आगे मौका मिलेगा. 

इस मौके पर पर राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पूरे भारतवर्ष में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के रूप में राजस्थान में अनूठी व अच्छी शुरूआत की गई है, जिसमें सभी नौजवानों, युवाओं, छात्रों और हर आयु वर्ग के लोगों को खेलने तथा अपनी प्रतिभा तराशने का मौका दिया गया है. जैन ने कहा कि पूरे भारत में राजस्थान ऐसा प्रदेश है जहां चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 10 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार मुहैया करवाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगशिप कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए, योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा अधिकाधिक लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया.

इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी प्रतिभागियों से ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताएं में आपसी भाईचारे एवं खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के माध्यम से राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया, जिससे अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित कराया जाए. उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल स्थल पर आईईसी सामग्री का प्रदर्शन, चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन, प्राथमिक चिकित्सा के समस्त आवश्यक उपकरण एवं दवाईयों की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए.

इस दौरान राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा चिरंजीवी योजना पर लघु नाटक की प्रस्तुति दी गई. वहीं विद्यालयी छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई. इस मौके बाड़मेर ग्रामीण प्रधान जेठी देवी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर समंदरसिंह भाटी समेत जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें. 

बाड़मेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

अन्य खबरें

राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल 

हैंडसम IAS अतहर आमिर ने होने वाली दुल्हनिया महरीन संग काटा केक, लोग बोले- सो रोमांटिक

Trending news