बाड़मेर डिस्कॉम की वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शतरंज में सन्नी शर्मा रहे अव्वल
Advertisement

बाड़मेर डिस्कॉम की वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शतरंज में सन्नी शर्मा रहे अव्वल

Barmer News:बाड़मेर डिस्कॉम के वृत स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता के तीसरे दिन कैरम, शतरंज और रस्सा कस्सी की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. वहीं, सोमवार को क्रिक्रेट का फाईनल मैच, बॉलीवॉल मैच और दौड़ प्रतियोगिता होगी.

 

बाड़मेर डिस्कॉम की वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शतरंज में सन्नी शर्मा रहे अव्वल

Barmer: बाड़मेर डिस्कॉम के वृत स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता के तीसरे दिन कैरम, शतरंज और रस्सा कस्सी की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. वहीं, सोमवार को क्रिक्रेट का फाईनल मैच, बॉलीवॉल मैच और दौड़ प्रतियोगिता होगी. यह जानकारी देते हुए खेल प्रभारी कार्मिक अधिकारी सन्नी शर्मा ने बताया कि डिस्कॉम कर्मचारियों व अधिकारियों के काम के तनाव को कम करने के लिए आयोजित की जा रही खेलकुद प्रतियोगिता के तहत रविवार को वृत कार्यालय के सभागार में कैरम व शतरंज के मैच आयोजित हुए. 

ये भी पढ़ें-Video: हाथ जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के बाद प्रतापगढ़ विधायक के आवास पर हुआ अश्लील डांस

इसमें कैरम में कुल 25 अधिकारियों-कर्मचारियों ने भाग लिया. इसमें प्रतियोगिता का फाईनल कनिष्ठ लेखाकार वसुंधरा संकलेचा और तकनीकी सहायक महेशसिंह के बीच खेला गया. जिसमें महेशसिंह विजयी रहे. जबकि वसुंधरा संकलेचा उप विजेता रही. वहीं शतरंज में 8 अधिकारियों-कर्मचारियों ने भाग लिया जिसमें फाईनल मैच कार्मिक अधिकारी सन्नी शर्मा और किशोर जेलिया के बीच खेला गया जिसमें सन्नी शर्मा विजयी रहे. इसी क्रम में वृत कार्यालय परिसर में रस्सा कस्सी का मैच आयोजित हुआ जिसमें बाड़मेर खंड विजयी रहीं. 

आयोजन कमेटी के रमेश पंवार ने बताया कि आज सोमवार को जसदेर धाम में सुबह 11 बजे बाड़मेर खंड व बालोतरा खंड की क्रिक्रेट टीमों के बीच फाईनल मैच आयोजित होगा. इसी मैदान में 400 मीटर दौड़ भी दोपहर 2 बजे आयोजित होगी. वहीं बॉलीवाल प्रतियोगिता के मैच वृत कार्यालय परिसर स्थित मैदान में दोपहर 2 बजे आयोजित होगे जिसमें सिवाना, गुड़ामालानी, बालोतरा व बाड़मेर खंड की टीमें भाग लेंगी. 

इस अवसर पर ललित बाकोलिया, अभिषेक शर्मा, प्रियंका अग्रवाल, पूर्णिमा प्रसाद, दीपिका अग्रवाल, अमित कुमार, गोकलाराम, जनक गहलोत, आईदानसिंह, नरेन्द्रसिंह, राजेन्द्र बाना, रमेश चौधरी, दीपक कुमार, सुरज कुमार, चैनाराम, अंकुर वर्मा, लिखमाराम, मयुर अग्रवाल, नवीन मीणा, बगताराम, सुमित कुमार, हिंगलाज दान, गौतम कुमार, भुपेन्द्र कुमार, इमरान खान, रूगसिंह, धीरसिंह सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे.

Trending news