Barmer news: राजस्थान के बाड़मेर जिले में तेल उत्खनन क्षेत्र में उस समय बड़ा हादसा टल गया. जब जमीन में ड्रिलिंग करने के दौरान भारी भरकम रिग मशीन टूट कर धड़ाम से नीचे गिर गई. जिसके बाद वहां पर काम कर रहें इंजीनियर और मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई
Trending Photos
Barmer news: राजस्थान के बाड़मेर जिले में तेल उत्खनन क्षेत्र में उस समय बड़ा हादसा टल गया. जब जमीन में ड्रिलिंग करने के दौरान भारी भरकम रिग मशीन टूट कर धड़ाम से नीचे गिर गई. जिसके बाद वहां पर काम कर रहें इंजीनियर और मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई, वहीं इस हादसे के बाद तेल उत्खनन क्षेत्र में काम कर रही केयर्न वेदांता कंपनी के सुरक्षा मानकों पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
जानकारी के अनुसार देश के सबसे बड़े क्रूड आयल उत्खनन क्षेत्र मंगला टर्मिनल प्रोसेसिंग के ऐश्वर्या ऑयल फील्ड क्षेत्र काऊखेड़ा में NA 1 वेलपैड साइट पर केयर्न वेदांता कंपनी के अधीन काम करने वाली जॉन कंपनी की रिग मशीन ड्रिलिंग का कार्य कर रही थी. इस दौरान अचानक ही सैकड़ो टन वजनी रिग मशीन टूट कर धड़ाम से रिग मशीन नीचे गिर गई. हादसे के वक्त रिग मशीन पर 20 से 25 इंजीनियर व मजदूर काम कर रहे थे. उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather News: राजस्थान मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट, 24 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
हादसे के बाद केयर्न वेदांता कंपनी ने इस मामले को छुपाने के लिए लीपापोती करना शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि रिग मशीन का समय पर मेंटेनेंस व रखरखाव कार्य नहीं होने के कारण वह टूट कर नीचे गिर गई. हादसे के समय मजदूर व इंजीनियर पहले ही भाग गए नहीं तो कई लोगों की जान भी जा सकती थी. गौरतलब है कि इस तरह के तेल उत्खनन क्षेत्र में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं उसके बावजूद भी केयर्न वेदांता कंपनी लगातार सुरक्षा मानकों पर ध्यान नहीं दे रही है. और कंपनी की यह लापरवाही से कही लोगों की जान पर भारी न पड़ जाए.