Barmer News: सरकार की ओर से आमजन को फ्री में वितरण किए जा रहे अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इसके बाद जिला प्रशासन में संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
Trending Photos
Barmer News: सरकार की ओर से आमजन को फ्री में वितरण किए जा रहे अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां पर लोगों को घटिया क्वालिटी की राशन सामग्री वितरण कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था. इसके बाद प्रशासन ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. तीन दिन बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने वितरण किए गए फूड पैकेट उठाने के निर्देश दे दिए है.
राशन सामग्री का सैंपल फेल
वहीं प्रशासन का कहना है कि नए सिरे फूड वितरण पैकेट वितरण किए जाएंगे. जांच में राशन सामग्री का सैंपल में फेल हो गए है. इसके बाद जिला प्रशासन में संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. बची हुई राशन सामग्री को वापस ले जाने उच्च क्वालिटी की सामग्री लाकर वापस वितरण करने के निर्देश दिए हैं.
15 अगस्त को किया था शुभारंभ
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 अगस्त को प्रदेश शहर में अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ किया था और बाड़मेर जिले धनाऊ क्षेत्र में 17 अगस्त को निम्न क्वालिटी की मिर्ची सहित खाद्य सामग्री वितरण करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन ने 18 अगस्त से अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण रोक दिया गया था.
सामग्री के सैंपल लेकर जांच के दिए निर्देश
जिला कलेक्टर ने जिला रसद अधिकारी, सीएमएचओ सहित छह सदस्यों की कमेटी बनाकर अन्नपूर्णा फूड पैकेट सामग्री के सैंपल लेकर जांच के निर्देश दिए थे. इसके बाद सैंपल लेकर जोधपुर जांच के लिए भेजे गए और 3 दिन बाद अन्नपूर्णा फूड पैकेट के सैंपल जांच में फेल हो गए. मानक पर खरे नहीं उतरे.
कलेक्टर अरुण पुरोहित की ठेकेदार को फटकार
बाड़मेर जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित ठेकेदार को वितरण की गई राशन सामग्री व परिवहन का भुगतान नहीं किया जाएगा. और जो राशन सामग्री उचित मूल्य की दुकानों पर पहुंचाई गई है उन सामग्री को वापस ठेकेदार को ले जाने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने कहा कि संबंधित ठेकेदार को उच्च क्वालिटी की राशन सामग्री की लैब में जांच होने के बाद लोगों में वितरण करने के निर्देश दिए हैं और जल्द ही वापस बाड़मेर व बालोतरा जिले में अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. वहीं एमयूओ के नियमों के अनुसार ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
कपूर के गोली ऐसे करेगी जुकाम और सर्दी में मदद, जड़ से मिटेगा
क्या सिगरेट पीने से आती है नपुंसकता, जानिए सटीक जवाब