बाड़मेर: पार्षद सिकंदर खिलजी ने गरीब विधवा के पट्टे की भरी नियमन राशि, रो पड़ी महिला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1395617

बाड़मेर: पार्षद सिकंदर खिलजी ने गरीब विधवा के पट्टे की भरी नियमन राशि, रो पड़ी महिला

शहर वार्ड 42 के इन्द्रा कॉलोनी बाडमेर की गरीब विधवा महिला सेज कवर धर्मपत्नी सवाई सिंह ने बताया कि मेरे पति की 1 वर्ष पूर्व केंसर से मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से दो छोटे बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी मेरे ऊपर आ गई थी और आज भी घर के हालात बेहद खराब है. 

बाड़मेर: पार्षद सिकंदर खिलजी ने गरीब विधवा के पट्टे की भरी नियमन राशि, रो पड़ी महिला

Barmer: नगर परिषद बाड़मेर में वार्ड संख्या 42 के पार्षद सिकंदर खिलजी ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए अपने वार्ड की एक विधवा महिला की पट्टे की नियमन शुल्क भरकर गरीब महिला मदद कर निःशुल्क पट्टा दिलाकर मकान का मालिकाना हक दिलाया है.

शहर वार्ड 42 के इन्द्रा कॉलोनी बाडमेर की गरीब विधवा महिला सेज कवर धर्मपत्नी सवाई सिंह ने बताया कि मेरे पति की 1 वर्ष पूर्व केंसर से मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से दो छोटे बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी मेरे ऊपर आ गई थी और आज भी घर के हालात बेहद खराब है. 

यह भी पढे़ं- अनूठी पहल! बाड़मेर में बेटे के जन्मदिन पर पिता ने की देहदान की घोषणा, मेडिकल कॉलेज को दिया घोषणापत्र

वहीं, में वार्ड पार्षद सिकंदर खिलजी के पास गई उन्हें पट्टा बनवाने के लिए बोला तो उन्होंने मेरी घर की हालत को देखते हैं. मेरे पट्टे की पूरी नियमन राशि अपने जेब से वहन करने की बात कही और आज ह्दय से में वार्ड पार्षद सिकंदर का आभार व्यक्त करती हूं कि मुझे बिल्कुल निःशुल्क पट्टा बना कर दिया है. मैं बाड़मेर नगर नगर परिषद सभापति दिलीप माली एंव आयुक्त योगेश आचार्य एवं पार्षद का आभार जताया.

गरीब विधवा महिला को आज जब बाडमेर नगर परिषद कार्यालय में सभापति दिलीप माली आयुक्त योगेश आचार्य, पार्षद सिंकनदर खिलजी सहित गणमान्य पार्षदो के हाथों से पट्टा दिया गया तब विधवा महिला भावुक होते हुए कहा कि आज वार्ड पार्षद की वजह से मुझे मालिकाना हक मिला है.

गौरतलब है कि इससे पहले आयुक्त योगेश आचार्य ने कई गरीब लोगों को अपनी जेब से पदों के नियमन की राशि जमा करवा कर उनका मालिकाना हक दिलवाया था और अब नगर परिषद के पार्षदों को हुआ प्रेरित कर लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं.

 

Trending news