Chhabra : बारिश के बाद फन फैलाए घूम रहे सांप, ऐसे बचाएं खुद को
Advertisement

Chhabra : बारिश के बाद फन फैलाए घूम रहे सांप, ऐसे बचाएं खुद को

घर के ड्रेनेज पाइप में बारीक़ जाली लगवा लें, बारिश में ज्यादातर सांप इसी रास्ते घर में आते  हैं.

Chhabra : बारिश के बाद फन फैलाए घूम रहे सांप, ऐसे बचाएं खुद को

Chhabra : राजस्थान के बारां के छबड़ा में बारिश के दौरान इन दिनों घरों में जहरीले सांप घुसने से लोग परेशान हैं, तीन दिनों में तीन जगहों पर कोबरा सांप घुस चुके हैं. जिससे डर का माहौल है. हालांकि वन विभाग की टीम इन सांपों का रेस्क्यू कर जंगलों में छोड़ रही है.

एक ऐसा ही वाक्या वन विभाग ने ईदगाह चौराहा पर देखने को मिला जहां एक घर में कोबरा सांप घुस गया. जिसे पकड़ कर वन विभाग की टीम ने जंगल मे छोड़ दिया. छबड़ा थाने में और नेहरू नगर में एक मकान में सांप घुसने से अफरा तफरी मच गई थी और थाने के पुलिस कर्मी और नेहरू नगर में परिवार के लोगों में सांप का डर फैल गया था.

जालोर में दलित छात्र की मौत के बाद अब बारां के स्कूल में छात्र पर शिक्षक का हमला, सूजा पैर लेकर घर आया मासूम

सूचना पर वन विभाग की टोली ने इन सांपो का रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ दिया था. रेस्क्यू टीम में शिवदयाल चौधरी वनरक्षक , मोहम्मद अखलाख वनपाल, राकेश जाट वनरक्षक व राहुल शक्तावत शामिल हैं. बारिश के बाद सांप जैसे जहरीले जीव अपने बिलों से बाहर आ जाते हैं. ऐसे में कुछ चीजों का ध्यान रखकर आप इनसे बच सकते हैं.

घर के ड्रेनेज पाइप में बारीक़ जाली लगवा लें, बारिश में ज्यादातर सांप इसी रास्ते घर में आते  हैं.
घर के आंगन में ईंट,पत्थर, लोहा, लंगर या फिर लकड़ी के ढेर ना लगाएं.
पेड़, पौधों की बारिश से पहले ही छटनी कराए लें.
घर के बचे खाद्य पदार्थ,सब्जियों के छिलके और रोटी ऐसे ही बाहर ना फेंके.
सांप दिखाई देने पर उसे मारने की कोशिश ना करें, सर्पदंश के मामले ऐसा करने के दौरान ही घटित होते हैं

रिपोर्टर- राम मेहता

Chanakya Niti : ये है स्वार्थी और धोखेबाज पार्टनर की पहचान, आप भी परख लें एक बार

 

बारां की खबरों के लिए क्लिक करें

Trending news