बारांः एनएसयूआई ने नवनिर्मित कॉलेज को चालू करने की मांग की, अभी जर्जर भवन में चल रहा कॉलेज
Advertisement

बारांः एनएसयूआई ने नवनिर्मित कॉलेज को चालू करने की मांग की, अभी जर्जर भवन में चल रहा कॉलेज

बारां जिले के अंता में नव निर्मित कॉलेज को शुरू कराने की मांग को लेकर एनएसयूआई के बैनर तले छात्रों द्वारा पुराने कॉलेज गेट पर ताला जड़ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. बाद मे अंता पुलिस द्वारा छात्रों से समझाइश करके कॉलेज का ताला खुलवाया गया.

एनएसयूआई ने नवनिर्मित कॉलेज को चालू करने की मांग की.

अंता: बारां जिले के अंता दायी मुख्य नहर के पास 6 करोड़ की लागत से नए कॉलेज भवन का निर्माण करवाया गया है, जो पूर्ण रूप से बन चुका है, पर कॉलेज की सीमा में से सार्वजनिक पार्क के लिए रास्ता देने के पेंच के चलते कॉलेज शुरू नहीं हो पा रहा है. इस मामले को लेकर पूर्व में भी छात्र कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं,

लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है, ऐसे में छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. दूसरी ओर कॉलेज पुराने मिडिल स्कूल के जर्जर भवन में संचालित हो रहा है, जहां कॉलेज स्तर की कोई सुविधाएं नहीं है.

Reporter- Alok Sharma

अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं... कोरोना के दौरान पति-पत्नी बने थे 'संकटमोचक', अमृत महोत्सव के लिए किया कुछ ऐसा कि लोग रह गए दंग

जयपुर में बच्चा चोरी के बाद, अब दिनदहाड़े SDM के पीए के नाती को चुराने की कोशिश

Raksha Bandhan 2022: इस रक्षाबंधन रिश्तों पर चढ़ेगा प्रेम का रंग, जब बहना बांधेंगी इस शुभ मुहूर्त में राखी

Trending news