किशनगंज: बाइक सवार पति-पत्नी के साथ हादसा, महिला के सिर के ऊपर से गुजरा ट्रक का पहिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1391284

किशनगंज: बाइक सवार पति-पत्नी के साथ हादसा, महिला के सिर के ऊपर से गुजरा ट्रक का पहिया

 नेशनल हाइवे-27 पर पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने लापरवाही करते हुए बाइक को पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया. टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर गए. 

किशनगंज: बाइक सवार पति-पत्नी के साथ हादसा, महिला के सिर के ऊपर से गुजरा ट्रक का पहिया

Kishanganj: बारां के कस्बाथाना कस्बे के समीप नेशनल हाइवे-27 पर बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई. कस्बाथाना थाना क्षेत्र के मझोला गांव निवासी पुरुषोत्तम अपनी पत्नी दानवती का शाहाबाद से उपचार कराकर वापस गांव जा रहा था. 

रास्ते में छैला वाले मंदिर से आगे नेशनल हाइवे-27 पर पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने लापरवाही करते हुए बाइक को पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया. टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर गए. 

वहीं, ट्रक का पहिया महिला के सिर के ऊपर से गुजरा, जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और पति घायल हो गया. इसे देख ट्रक चालाक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना की सूचना हाइवे पर घूमने गए समाज सेवक अमित मेहता को मिली, तो वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.  

इसके बाद तेंदुआ थाना को सूचना देकर नाकाबंदी करवाई गई. दुर्घटना में घायल पति को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहीं, पुलिस ने लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 

Reporter- Ram Mehta 

यह भी पढ़ेंः 

Karwa Chauth 2022: प्रेग्‍नेंट वुमन इस तरह रखें करवा चौथ का व्रत, आपके बेबी पर नहीं आएगी कोई आंच

Karwa Chauth 2022: इस राज्य में विधवा भी रखती हैं करवा चौथ का व्रत, रात में चांद के बाद करती हैं पति का दीदार

हर दुल्हन को बिना शरमाए पर्स में रखनी चाहिए ये चीजें, क्या पता दूल्हा कब भड़क जाए

Karwa Chauth 2022: इस जगह करवा चौथ का व्रत रखने पर पति पर जाती है आफत, सुहागनें नहीं लगाती सिंदूर-बिंदी

Trending news