Chhabra : अनन्त चतुर्दशी पर निकला भव्य जुलूस,अखाड़ों के कलाकारों ने दिखाये करतब
Advertisement

Chhabra : अनन्त चतुर्दशी पर निकला भव्य जुलूस,अखाड़ों के कलाकारों ने दिखाये करतब

शोभायात्रा में दो दर्जन से अधिक विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां शामिल हैं. शोभायात्रा देखने के लिए छबड़ा कस्बा सहित समूचे ग्रामीण इलाकों से श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा है. मकान,दुकानों की छतों,छज्जो,बालकनियों में भी महिलाओं बच्चो की भारी भीड़ है.

Chhabra : अनन्त चतुर्दशी पर निकला भव्य जुलूस,अखाड़ों के कलाकारों ने दिखाये करतब

Chhabra : राजस्थान के बारां के छबड़ा में अनन्त चतुर्दशी पर छबड़ा में गणेश प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्रा बैंज बाजों और आतिश बाजी के साथ ही अखाड़े के कलाकारों के हैरत अंगेज करतबों के साथ कृषि उपज मंडी प्रांगण से गणेश जी की महाआरती के बाद शुरू हुई.

शोभायात्रा में दो दर्जन से अधिक विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां शामिल हैं. शोभायात्रा देखने के लिए छबड़ा कस्बा सहित समूचे ग्रामीण इलाकों से श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा है. मकान,दुकानों की छतों,छज्जो,बालकनियों में भी महिलाओं बच्चो की भारी भीड़ है.

शोभायात्रा में पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम हैं. सीसी टीवी कैमरों, दूरबीन और ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है. सादा पोशाक, वर्दी में लट्ठ और रायफलधारी पुलिस जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं. ये शोभायात्रा मुख्य बाज़ारों में होते हुए, देर शाम को नदी दरवाज़ा और बाहरी दरवाज़ा होते हुए. यहां से 8 किमी दूर गुगोर में पार्वती नदी के तट पर पहुचेगी. यहां गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा.

रिपोर्टर - राम मेहता

डूंगरपुर में करोड़ों की शराब, कागजों में खत्म बताकर तस्करों को बेची, कमाया मोटा मुनाफा

बारां की खबरों के लिए क्लिक करें

Trending news