अवैध शराब पर आबकारी टीम और पुलिस की कार्रवाई, 2 हजार वाश समेत 10 भट्टियां नष्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1403683

अवैध शराब पर आबकारी टीम और पुलिस की कार्रवाई, 2 हजार वाश समेत 10 भट्टियां नष्ट

 केलवाड़ा क्षेत्र के बाल्दा गावं के देवरी ओर सिरसौद गांव में बुधवार को जिला आबकारी व स्थानीय पुलिस की टीम ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध हथकड़ शराब की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए खंडेला गांव ओर खेडली में दबिश देकर 20 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद किया है. स

अवैध शराब पर आबकारी टीम और पुलिस की कार्रवाई, 2 हजार वाश समेत 10 भट्टियां नष्ट

बारां: केलवाड़ा क्षेत्र के बाल्दा गावं के देवरी ओर सिरसौद गांव में बुधवार को जिला आबकारी व स्थानीय पुलिस की टीम ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध हथकड़ शराब की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए खंडेला गांव ओर खेडली में दबिश देकर 20 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद किया है.

साथ ही अवैध शराब बनाने की 10 भट्टियां ओर 2 हजार लीटर वाश मोके पर नष्ट की. वही इस मामले में 2 लोगों पर अभियोग दर्ज किए गए. पुलिस की अवैध शराब की कार्यवाही को देख अवैध शराब का धंधा करने वाले महिलाएं व पुरूष गांव में गाड़ियों को देख घरों से खेतों की तरफ भाग निकले. इस दौरान हथकड़ अवैध शराब का अवैध कारोबार करने वाले पुलिस ओर आबकारी टीम के साथ नहीं लग सके हैं.

जिला आबकारी अधिकारी तपेश कुमार जैन के निर्देश पर हुई कार्यवाही में स्थानीय पुलिस का भी जाप्ता मौजूद रहा शाहाबाद आबकारी सीआई मदनलाल समेत छबड़ा आबकारी के कर्मी भी मौजूद रहे.

इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी तपेशचंद जैन के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक सुरेशचंद बम्बोरिया, प्रहराधिकारी प्रमोदसिंह, छबड़ा प्रहराधिकारी मदनलाल मीणा सहित सिपाही रामदयाल नागर, जगदीश प्रसाद गुर्जर, जगदीश नागर, जगदीश प्रसाद गौड़, जगदीश प्रसाद नागर, बृजमोहन, सत्यनारायण मीणा सहित झालावाड़, बारां, छबड़ा आबकारी टीम सदस्य सहित होमगार्ड के जवान शामिल रहे.

Reporter- Ram Mehta

Trending news