बारां में बारिश से बर्बाद हुई फसलें, गैहूं, धनिया, सरसों और अफीम में सबसे ज्यादा नुकसान, देखें रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1601959

बारां में बारिश से बर्बाद हुई फसलें, गैहूं, धनिया, सरसों और अफीम में सबसे ज्यादा नुकसान, देखें रिपोर्ट

बारां जिले के कई इलाकों में तेज बारिश और हवा का प्रकोप शुरू हो गया, हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को मौसम साफ रहने का अलर्ट जारी किया था. कई गांव में बारिश और तेज आंधी के साथ बारिश से फसलों में काफी नुकसान हुआ.

बारां में बारिश से बर्बाद हुई फसलें, गैहूं, धनिया, सरसों और अफीम में सबसे ज्यादा नुकसान, देखें रिपोर्ट

कोटा: बारां जिलें मौसम विभाग ने बुधवार को मौसम साफ रहने का अलर्ट जारी किया था, लेकिन दोपहर बाद बारां जिले के कई इलाकों में तेज बारिश और हवा का प्रकोप शुरू हो गया. इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है. बारां शहर में भी आधा घंटा बारिश हुई. इससे मौसम में ठंडक घुल गई. जिले में पिछले तीन दिन से मौसम बदला हुआ है. कई गांव में बारिश और तेज आंधी के साथ बारिश से फसलों में काफी नुकसान हुआ.

बुधवार को जिले के कई क्षेत्रों में दोपहर बाद से बारिश का दौर शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक भी जारी रहा. जिले में बारिश से तापमान में गिरवाट दर्ज की गई. वहीं जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई वहां गेहूं, धनिया, कलौंजी, मसूर, सरसों, अफीम की फसलों में 70-75 फीसदी तक नुकसान किसान बता रहे हैं. कई गांवों में जोरदार ओलावृष्टि से फसलें जमींदोज हो गई. वहीं कई जगह बारिश से धनियां व अन्य फसलों में 50 फीसदी नुकसान बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - राजस्थान में बढ़ा महिलाओं को लिंगानुपात, आंगनवाड़ी रिटायरमेंट पर मिलेंगे लाखों रुपए, ममता भूपेश बोली

 

बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि स किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया. जिलें भर में हुई तेज हवा संग बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं, चना व धनिया की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जिलें में दिनों सरसों, धनिया की कटाई चल रही है. कहीं-कहीं गेहूं की कटाई भी शुरू हो गई. 

बारिश से खेतों में कटी पड़ी धनिया की फसल को काफी नुकसान हुआ है. पानी से धनिया काला पड़ जाएगा, इससे भाव कम मिलेगा. कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार सम्भाग में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं, चना, धनिया व सरसों की फसलों में 25 से 60 प्रतिशत तक का खराबा हुआ है.

Trending news