Anta : तेजाजी मेलें में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिव तांडव से लेकर गणपति बप्पा मोरया तक मंचन
Advertisement

Anta : तेजाजी मेलें में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिव तांडव से लेकर गणपति बप्पा मोरया तक मंचन

मेले में कस्बे के विघालयों के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

Anta : तेजाजी मेलें में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिव तांडव से लेकर गणपति बप्पा मोरया तक मंचन

Anta : राजस्थान के बारां के सीसवाली कस्बे में वीर तेजाजी मेले में रात को रंगमंच पर स्थानीय स्कूलों के बच्चों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इसमें बच्चों की प्रस्तुति ने समां बांध दिया. इससे पूर्व सभी अतिथियों का मेला संयोजक एम इदरीश खान सरपंच ने स्वागत किया.

कस्बे के विघालयों के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम में माता रानी के नव दुर्गा के स्वरुप का नाट्य मंचन किया गया. महाकाल भगवान शिव का तांडव नृत्य, भारत माता, गणपति बप्पा मोरया उत्सव मनाने की झांकियां की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार मिश्रा ने किया.

Baran : सांसद दुष्यंत सिंह ने लगाई झाड़ू, सेवा पखवाड़े की शुरुआत
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजपालसिंह तंवर पुलिस थाना अधिकारी, विशिष्ट अतिथि नवनीत सोनी, ब्रेश सुमन सहायक अभियंता सोनवां पेयजल योजना, विनोद मीणा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी, मनोज कुमार नागर सहायक अभियंता विद्युत वितरण निगम, डॉक्टर अनिल कुमार मीणा, राजाराम मीणा प्रधानाचार्य, राधेश्याम नागर, सुरेंद्र मीणा, बेणीलाल नामा, रघुवीर प्रसाद मीणा प्रधानाचार्य मॉडल स्कूल, प्रमोद नागर मंचासीन थे.

मेला अध्यक्ष गिरिराज गौतम, मेला उप संयोजक रामेश्वर मीणा, उपसरपंच लोकेश बैरवा, वार्ड पंच रफीक भाटी, राकेश जांगीड़, नजरुदीन अंसारी, बंटी बैरवा, प्रभात गौतम, वेदप्रकाश यादव, मेला उप सचिव मनोज बैरवा, रघुवीर प्रसाद, आदि ने सभी को माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.

रिपोर्टर- राम मेहता

बारां की खबरों के लिए क्लिक करें

Aaj Ka Rashifal : 19 सिंतबर को इन राशियों के लिए किस्मत बदलने वाले संयोग, जाने क्या आपकी राशि है शामिल
 

Trending news