Chhabra News : दो हजार से अधिक स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1387884

Chhabra News : दो हजार से अधिक स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन

पथ संचलन में जय घोष ध्वज वाहिनी एवं सर संघ चालकों की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी.

Chhabra News : दो हजार से अधिक स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन

Chhabra News : बारां के छबड़ा में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर संकल्प 2022 के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विशाल पथ संचलन निकला, जिसका सैकड़ों तारण द्वारों और रंगोलियां सजा कर, जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया. पथ संचलन में 15 वर्ष से लेकर 70 से 80 वर्ष तक के स्वयंसेवक पूरे जोश एवं उत्साह के साथ कदमताल मिलाते हुए चल रहे थे.

पथ संचलन में जय घोष ध्वज वाहिनी एवं सर संघ चालकों की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. ये पथ संचलन सीनियर हायर सेकेंडरी के खेल मैदान से होता हुआ, 3 किलोमीटर चलकर खेल मैदान पर पहुंचा जहां वक्ताओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गौरवशाली इतिहास देशभक्ति की प्रेरणा से स्वयंसेवकों को अवगत कराया.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में विशाल पथ संचलन निकाला गया, ये पथ संचलन सीनियर सेकेंडरी के खेल मैदान से शुरू होकर कस्बे के मुख्य बाजारों में निकला पथ संचलन में 15 से 80 वर्ष की उम्र तक के स्वयं सेवक जिस तरह कदमताल करते हुए चल रहे थे, ये छटा देखते ही बनती थी.

पथ संचलन में नेतृत्व करते हुए ध्वजवाहक एवं संघ का जय घोष संचलन की शोभा में चार चांद लगा रहे थे. पथ संचलन में स्वयंसेवक भगवा पताका लहराते हुए भारत माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थ. ये पथ संचलन अहिंसा सर्किल आजाद सर्किल लौठा भेरु फकीरों का मोहल्ला अलीगंज बाजार झंडू चौराहा छतरी चौराहा ब्रह्मपुरी मोहल्ला चौधरी मोहल्ला बाहरी दरवाजा मार्ग अस्पताल मार्ग होता हुआ. वापस सीनियर सेकेंडरी के खेल मैदान पर पहुंचा. पथ संचलन का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया.

इस दौरान स्वयं सेवकों को राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करने का आह्वान किया गया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इतिहास देशभक्ति के लिए दिए गए. योगदान पर अपने विचार रखे महादेव मंदिर समिति सहित कई धार्मिक, सामाजिक संगठनों और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने पथ संचलन का भव्य स्वागत किया. इस अवसर एसडीएम सुरेश कुमार हरसोलिया, डीवाई एसपी पूजा नागर, आई राजेश मीणा और तहसीलदार हरिओम त्यागी के नेतृत्व मे सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद थी.

रिपोर्टर- राम मेहता

Baran News : बारां के किसानों पर मौसम की मार, सोयाबीन-उड़द और मक्का फसल खत्म
 

Trending news