बारां: 15 घुड़सवारों और 5 सौ कलशों के साथ किया स्वागत, भागवत कथा के दौरान ड्रोन से की गई पुष्प वर्षा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1555185

बारां: 15 घुड़सवारों और 5 सौ कलशों के साथ किया स्वागत, भागवत कथा के दौरान ड्रोन से की गई पुष्प वर्षा

Baran news: बारां के कवाई कस्बे को कृषि उपज मंडी परिसर में बुधवार से नारायण सेवा संस्थान की सहायतार्थं श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई. कथा से पूर्व कस्बे में करीब 15 घुड़सवारों एवं 5 सौ कलश धारण किए महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ शोभायात्रा निकाली.

बारां: 15 घुड़सवारों और  5 सौ कलशों के साथ किया स्वागत, भागवत कथा के दौरान ड्रोन से की गई पुष्प वर्षा

Baran news: बारां में नारायण सेवा संस्थान की सहायतार्थं श्रीमद् भागवत कथा को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है. अग्रवाल धर्मशाला स्थित राधाकृष्ण मंदिर में भगवान की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा प्रारंभ हुई, जो मुख्य चौराहा, छबड़ा छीपाबड़ौद तिराहा, सेन, माली, कोली मोहल्ला, नृसिंह चौक, गौरव पथ रोड, खानपुर रोड़ होते हुए कथा स्थल मंडी परिसर में पहुंचे.

 शोभायात्रा में बैंडबाजों एवं डीजे पर भजनों की धुन पर महिला पुरुष नाचते गाते हुए चल रहे थे. कलशयात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए साथ में करीब 15 घुड़सवार हाथों में ध्वज पताकाएं लहराते हुए चल रहे थे. शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत द्वार लगाकर ड्रोन से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया.

सुरक्षा की दृष्टि से थानाधिकारी मानसिंह मीणा मय जाब्ते के साथ चल रहे थे. कथा वाचक हेमलता शास्त्री ने मुख्य यजमान बने पटेल जसवंत चौधरी से व्यास पीठ की पूजा अर्चना करवाने के बाद कथा प्रारंभ की. आयोजन समिति के भूपेश मंगल, शरद कुमार मितल ने बताया कि अभी मंडी परिसर में करीब 10 से 15 हजार श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था के लिए पांडाल तैयार किया गया है. 

चोरी की वारदातें न हो इसके लिए पांडाल के अंदर और बाहर 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. भीड़ की संख्या को देखते हुए पांडाल को और आगे बढ़ाया जाएगा. वहीं, समिति की ओर से मंडी परिसर में मोटरसाइकिल एव चौपहिया वाहनों के लिए.पार्किंग के लिए निशुल्क व्यवस्था की है. 

समिति सदस्य शंभूदयाल नागर, योगेंद्र नागर ने बताया कि हर रोज कथा दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगी जो शाम चार बजे तक चलेगी. इस दौरान, राधेश्याम सेन, धर्मपाल सरपंच चंपालाल चंदेल, सत्यनारायण मित्तल, रामेश्वर मंगल, हंसराज मित्तल,मोहनलाल भाटी,

चंद्रमोहन शर्मा, भूपेंद्र भाणावत, गोपाल नागर, शिवराज सिंह एडवोकेट, सुरेश जैन, पवन कुमार, सतीश मेहता, राजेंद्र नागर, लाल सिंह पंवार, ओम मीणा, विजेंद्र गालव, छोटूलाल टेलर अध्यापक सहित ग्रामीण सहयोग कर रहे है. क्षेत्र के पीपल्या जागीर गांव में आयोजित कथा का प्रसाद वितरण के साथ समापन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Reet recruitment 2022: राजस्थान हाईकोर्ट के निर्णय के बाद BSTC और B.ED के छात्रों का बड़ा स्टेप, रीट के सिलेबस पर किया फोकस

 

Trending news