Chhabra winner list: छबड़ा से प्रताप सिंह सिंघवी ने 5108 वोटों से वीजय हीसिस किया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1994509

Chhabra winner list: छबड़ा से प्रताप सिंह सिंघवी ने 5108 वोटों से वीजय हीसिस किया

Chhabra chunav winner: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार था . विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिसका रिजल्ट आ चुका है.

Chhabra winner list: छबड़ा  से प्रताप सिंह सिंघवी ने 5108 वोटों से वीजय हीसिस किया

Chhabra chunav winner: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार था . विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिसका रिजल्ट आ चुका है.
 
बीजेपी ने खेला दाव 
बीजेपी ने छबड़ा सीट से प्रताप सिंह सिंघवी पर दांव खेला था. तो वहीं  छबड़ा से इस बार कांग्रेस ने कारन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन चुनाव रिजल्ट में  छबड़ा सीट से प्रताप सिंह सिंघवी ने बीजेपी के विश्वास को कायम रखा और कारन सिंह को 5108 वोटो से सिक्कसत दी. 

किसको कितने वोट
प्रताप सिंह सिंघवी को 65000 वोट मिले. तो दूसरे स्थान पर कारन सिंह को 59892 वोट मिले.साथ ही नरेश कुमार मीना, जो एक निर्दल उम्मीदवार थे. उन्होंने 43921 वोट हासिल किए. 

वोटर्स का भरोसा 
छबड़ा की जनता ने बीजेपी पर अपना भरोसा दिखाया और प्रताप सिंह सिंघवी को 5108 वोट से विजय दिलाया.  छबड़ा  में लाखों   मतदाताओं ने मतदान किया . जिनमें से 65000 वोटर्स ने 
प्रताप सिंह सिंघवी को वोट दिया. 

Trending news