Kishanganj chunav winner: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार था . विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिसका रिजल्ट आ चुका है.
Trending Photos
Kishanganj chunav winner: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार था . विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिसका रिजल्ट आ चुका है.
बीजेपी ने खेला दाव
बीजेपी ने किशनगंज सीट से ललित मीना पर दांव खेला था. तो वहीं छबड़ा से इस बार कांग्रेस ने निर्मला को अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन चुनाव रिजल्ट में किशनगंज सीट से ललित मीना ने बीजेपी के विश्वास को कायम रखा और निर्मला को 22281वोटो से सिक्कसत दी.
किसको कितने वोट
ललित मीना को 101857 वोट मिले. तो दूसरे स्थान परनिर्मला को 79576 वोट मिले. साथ हीरामदयाल मीना, जो बहुजन समाज पार्टी से उम्मीदवार थे. उन्होंने 1488 वोट हासिल किए.
वोटर्स का भरोसा
किशनगंज की जनता ने बीजेपी पर अपना भरोसा दिखाया और ललित मीना को 22281 वोट से विजय दिलाया. किशनगंज में लाखों मतदाताओं ने मतदान किया . जिनमें से 101857 वोटर्स ने
ललित मीना को वोट दिया.
धन्यवाद, किशनगंज-शाहबाद परिवार !!
यह जीत मेरी नहीं, आप सबकी है।किशनगंज-शाहबाद की देवतुल्य जनता-जनार्दन एवं समस्त कर्मठ व निष्ठावान भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रचंड विजयश्री की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। #ModiKiGuarantee pic.twitter.com/FerAFYBetI
— Lalit Meena (@lalitmeenabjp) December 4, 2023