Banswara: क्रिकेट लीग का भव्य शुभारंभ, 7 दिन तक चलेगी प्रतियोगिता, इतने खिलाड़ी ले रहे भाग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1212030

Banswara: क्रिकेट लीग का भव्य शुभारंभ, 7 दिन तक चलेगी प्रतियोगिता, इतने खिलाड़ी ले रहे भाग

बांसवाड़ा जिले की सबसे बड़ी बांसवाड़ा क्रिकेट लीग का शुभारंभ सोमवार शाम को लियो खेल मैदान में हुआ. इस प्रतियोगिता में जिले की 10 टीमें भाग ले रही हैं. उद्घाटन सत्र में कुल पहले दिन 4 में मैच आयोजित किए गए. 

Banswara: क्रिकेट लीग का भव्य शुभारंभ, 7 दिन तक चलेगी प्रतियोगिता, इतने खिलाड़ी ले रहे भाग

Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की सबसे बड़ी बांसवाड़ा क्रिकेट लीग का शुभारंभ सोमवार शाम को लियो खेल मैदान में हुआ. इस प्रतियोगिता में जिले की 10 टीमें भाग ले रही हैं. उद्घाटन सत्र में कुल पहले दिन 4 में मैच आयोजित किए गए. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मैच का आनंद लेने पहुंचे. इस प्रतियोगिता का मीडिया पार्टनर जी राजस्थान न्यूज़ है. 

जिले की सबसे बड़ी बांसवाड़ा क्रिकेट लीग का शुभारंभ सोमवार शाम को हुआ. इस प्रतियोगिता का मीडिया पार्टनर जी राजस्थान न्यूज़ है. प्रतियोगिता में जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा, जीजीटीयू के कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी, एसपी राजेश कुमार मीणा, राजस्थान रॉयल के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक,मातेश्वरी ग्रुप के गजेंद्र यादव ,ललित कलाल, लियो कॉलेज के मनीष त्रिवेदी ,अरावली कॉलेज के अभिषेक जैन और पटेल होंडा के निमेष पटेल ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. शुभारंभ के अवसर पर सभी अतिथियों का साफा और बुके देकर स्वागत किया गया. 

सभी अतिथियों ने मैदान में पहुंचकर इस प्रतियोगिता को शुरू करवाया. एसपी राजेश कुमार मीणा ने बोलिंग की, कलेक्टर ,एसपी और कुलपति ने बैटिंग कर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया. पहले मैच की बात करें तो भंवरदीप वाटिका स्टार और उत्सव होटल 11 के बीच में हुआ, जिसमें भवरदीप वाटिका ने विजय हासिल की. 

दूसरा मैच रॉयल कंस्ट्रक्शन श्रीजी वर्सेस श्याम प्यारे 11 स्टार के बीच में हुआ, जिसमें रॉयल कंस्ट्रक्शन ने जीत हासिल की. तीसरा मैच कुबेर गोल्ड वर्सेस बीआईएचएम डॉक्टर के बीच में हुआ, जिसमें कुबेर गोल्ड ने जीत हासिल की. रात को अंतिम मैच बीआईएचएम इलेवन वर्सेस बाबजी ऑटो डील बांसवाड़ा रॉयल के बीच में हुआ. इसमें बीआईएचएम 11 ने जीत हासिल की. इस प्रतियोगिता के दौरान पार्षद नटवर तेली, लोकेंद्र उपाध्याय, सनत जैन, शोभित गुप्ता, प्रतीक पटेल, गंगा कलाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. 

राजस्थान रॉयल टीम के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक ने इस समारोह में बताया कि यह आयोजन बांसवाड़ा जिले में पहली बार इतने बड़े स्तर पर किया जा रहा है, जिसमें बांसवाड़ा के खिलाड़ी है उनको इसका पूरा लाभ मिलेगा. 

जीजीटीयू के कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी ने बताया कि बांसवाड़ा जिले में खेल प्रतिभाएं बहुत हैं, बस उनको तराशने की जरूरत है, यह जो क्रिकेट प्रतियोगिता कराई जा रही है. इस पर बांसवाड़ा जिले के डेढ़ सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इसमें कई खिलाड़ी ऐसे उभर के आएंगे जो अब तक छुपे हुए थे. यह प्रतियोगिता बांसवाड़ा जिले में बेहतर प्रतियोगिता साबित हुई है और आशा है कि ऐसी प्रतियोगिताएं जिले में लगातार चलती रहे. 

एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि बांसवाड़ा जिले में नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता होना बहुत बड़ी बात है और एक बड़े स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. यह बहुत ही शानदार प्रतियोगिता है. 

प्रकाश चंद्र शर्मा जिला कलेक्टर ने इस प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए कहा कि बांसवाड़ा जिले में नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का यह भव्य आयोजन हो रहा है. बहुत ही शानदार आयोजन है. सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ इस प्रतियोगिता को संपन्न करना है और यह आयोजन बहुत बड़े स्तर का है. मैदान में सभी खिलाड़ी अपना खेल का प्रदर्शन करेंगे और और इस प्रतियोगिता में कई नए चेहरे से सामने आएंगे जब तक छुपे हुए थे. ऐसे आयोजन जिले में लगातार होने चाहिए, जिससे युवाओं में खेल के प्रति रुचि लगातार बढ़ती रहे. 

Reporter- Ajay Ojha 

ये भी पढ़ें: बुढ़ापे में किसी के आगे हाथ नहीं फैलाए, इस स्कीम में निवेश कर हर महीने पाए पेंशन

​अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news