राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आयोजन शुरू हो चुका है. इस प्रतियोगिता का नाम मातेश्वरी बांसवाड़ा क्रिकेट लीग रखा गया है. आयोजन के चौथे दिन चार मैच खेले गए. जहां दर्शको की काफी भीड़ थी. वहीं यूट्यूब पर भी इन मैचों को लगातार देखा जा रहा है. इस प्रतियोगिता का मीडिया पार्टनर Zee Rajasthan न्यूज़ है.
Trending Photos
Gadhi- राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आयोजन शुरू हो चुका है. इस प्रतियोगिता का नाम मातेश्वरी बांसवाड़ा क्रिकेट लीग रखा गया है. आयोजन के चौथे दिन चार मैच खेले गए. जहां दर्शको की काफी भीड़ थी. वहीं यूट्यूब पर भी इन मैचों को लगातार देखा जा रहा है. इस प्रतियोगिता का मीडिया पार्टनर Zee Rajasthan न्यूज़ है.
इन मैचों में अतिथि के रूप में कोतवाली थाना अधिकारी रतन सिंह चौहान, समाजसेवी देवेश त्रिवेदी, बांसवाड़ा क्रिकेट संघ के सेक्रेटरी मनीष देव जोशी, सीनियर उपाध्यक्ष रितेश नानी, उपाध्यक्ष समेत अन्य कई सदस्य और अतिथि मौजूद रहे. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय कर सभी से खेल भावना से इस खेल को खेलने की बात कही. चौथे दिन का पहला मैच तैयब मोटर्स और भावरदीप वाटिका स्टार के बीच हुआ. इस मैच में तैयब मोटर्स ने जीत हासिल की. दिन का दूसरा मैच श्याम प्यारे 11 स्टार बनाम बीआईएचएम 11 के बीच हुआ. इसमें बीआईएचएम ने जीत हासिल की. वहीं मैच लियो खेल ग्राउंड में खेला गया.
ये भी पढ़ें- तालाब में कमल के पत्तों पर मृत मिली 8 महीने की नवजात, फट गया देखने वालों का कलेजा
तीसरा मैच तैयब मोटर्स और बीआईएचएम डाक्टर 11 के बीच हुआ जिसमे तैयब मोटर्स ने जीत हासिल की. वहीं आखरी मैच होटल उत्सव 11 और कुबेर गोल्ड 11 के बीच हुआ जिसमें होटल उत्सव 11 ने जीत हासिल की. इस क्रिकेट प्रतियोगिता को देखने के लिए शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में लोग खेल मैदान में पहुंचते हैं.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Reporter- Ajay Ojha