बांसवाड़ा: रतलाम रोड से चोरी हुई जेसीबी मशीन महाराष्ट्र से बरामद,4 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1802786

बांसवाड़ा: रतलाम रोड से चोरी हुई जेसीबी मशीन महाराष्ट्र से बरामद,4 आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा: रतलाम रोड से चोरी हुई जेसीबी मशीन महाराष्ट्र से बरामद हुई है. पुलिस ने 4 आरोपियों को मामले में गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले की जांच पुलिस टीम द्वार की जा रही है.

बांसवाड़ा: रतलाम रोड से चोरी हुई जेसीबी मशीन महाराष्ट्र से बरामद,4 आरोपी गिरफ्तार

Banswara: बांसवाड़ा शहर के रतलाम रोड से चोरी हुई जेसीबी मशीन महाराष्ट्र से बरामद हुई है. इसमें चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है. बाई तालाब निवासी निर्मल शर्मा की ओर से 20 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इसमें बताया था 19 जून को उनकी जेसीबी मशीन रतलाम रोड पर एक पेट्रोल पंप के सामने खड़ी कर वह घर चले गए थे. अगले दिन वह जेसीबी को लेने आए तो देखा की मशीन गायब थी. 

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में चेक किया तो तीन अज्ञात आरोपी जेसीबी चोरी करते हुए कैद हुए. इस मामले की जांच के दौरान कोतवाली पुलिस ने आंबापुरा कुंडला निवासी मंगेश उर्फ मुकेश व पिपलोद निवासी संजय बुझ को डिटेन कर पूछताछ की. 

 पुलिस ने चोरी हुई जेसीबी भी बरामद की

आरोपियों ने घटना को स्वीकार करते हुए एमपी के खरगोन संजय नगर निवासी हाशीम खान को डिटेन किया और इसके बाद महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी गणेश जाधव पुत्र भास्कर जाधव को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी गणेश के पास से पुलिस को चोरी हुई जेसीबी भी बरामद हुई है.

सरिया चोरी के मामले में दो गिरफ्तार

बता दें कि  प्रतापगढ़ में निर्माणाधीन एक मकान से सरिया चोरी के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने 36 घंटे में ही वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है .पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी किए गए सरिए और वारदात में काम में लिया गया टेंपो भी बरामद कर लिया है .

कोतवाली थाना अधिकारी भगवान लाल ने बताया कि बीती 28 जुलाई को नजरबाग निवासी सुनील तंबोली ने प्रकरण दर्ज करवाया था कि शहर के बांसवाड़ा रोड स्थित तिरुपति नगर में उसका मकान बन रहा है. निर्माणाधीन मकान के बाहर लोहे के सरिए रखे हुए थे .28 जुलाई की शाम को जब वह वहां पहुंचा तो सलिए गायब थे.

यह भी पढ़ें- 

भाजपा सांसद दिया कुमारी ने कसा तंज, कहा- राहुल गांधी भी जानते हैं जो होना था वो हो चुका

दूसरी 'सीमा हैदर' बन गई राजस्थान की बहू, पति समेत 2 बच्चों को छोड़ पाकिस्तानी महबूब से मिलने पहुंची

Rajasthan Free Mobile Yojana: राजस्थान फ्री स्मार्ट फोन योजना की सूची में जांचे अपना नाम, जानिए स्मार्टफोन लेने की पूरी प्रक्रिया

Trending news