Garhi: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुपड़ा गांव में स्थित वागधारा संस्थान की ओर से स्वराज संदेश संवाद पदयात्रा का शुभारंभ किया गया. इस यात्रा का शुभारंभ जिला प्रमुख रेशम मालवीया, वागधारा के संस्थापक जयेश जोशी और पूर्व विधायक रमेश पंड्या ने किया है.
Trending Photos
Garhi: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुपड़ा गांव में स्थित वागधारा संस्थान की ओर से स्वराज संदेश संवाद पदयात्रा का शुभारंभ किया गया. इस यात्रा का शुभारंभ जिला प्रमुख रेशम मालवीया, वागधारा के संस्थापक जयेश जोशी और पूर्व विधायक रमेश पंड्या ने किया है.
इस दौरान अतिथियों ने संबोधित किया और इस यात्रा के बारे में जानकारी दी. इस यात्रा में विभिन्न समुदाय के 200 लोग भाग ले रहे हैं. आज यह यात्रा बांसवाड़ा शहर से शुरू हुई है, जो पैदल चलकर यह सभी 200 यात्री जयपुर 21 दिवसीय यात्रा के तहत 1 अक्टूबर को पहुंचेंगे. यह यात्रा बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, टोंक से होते हुए जयपुर पहुंचेगी.
इस यात्रा में जगह-जगह इसका स्वागत किया जाएगा और इस यात्रा में शामिल सभी सदस्य बीच स्वराज, जल स्वराज, मृदा स्वराज, खाद और पोषण स्वराज, वन स्वराज, वैचारिक स्वराज और संस्कृति स्वराज के बारे में लोगों को जानकारी देंगे और हर वर्ग के लोगों से रास्ते में मिलकर चर्चा करेंगे और इस बारे में सभी को जानकारी देंगे. इस यात्रा का समापन 1 अक्टूबर को जयपुर में होगा.
यह भी पढ़ें - JEE Advanced Result 2022 Live: Jeeadv.ac.in पर जारी किया रिजल्ट, जल्द चेक करें स्कोरकार्ड
वागधरा के जयेश जोशी ने बताया कि इस पद यात्रा का शुभारंभ आज कुपड़ा गांव से किया गया है. यह यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए 1 अक्टूबर को जयपुर पहुंचेगी, जहां पर इसका समापन होगा. इस यात्रा से हम अलग-अलग संदेश दे रहे हैं, जिसमें बीज स्वराज, जल स्वराज, मृदा स्वराज, खाद्य और पोषण स्वराज, वन स्वराज, वैचारिक स्वराज और सांस्कृतिक स्वराज के बारे में आमजन को जानकारी और संदेश दे रहे हैं. इस यात्रा में 200 से अधिक लोग विभिन्न समुदाय के शामिल है.
Reporter: Ajay Ojha
बांसवाड़ा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
झुंझुनूं: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या का खुलासा, SP ने लाल कोठी पर मारी रेड
राजस्थान में लगातार बढ़ रहा रात का तापमान, आज से कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
राहुल पर शाह के वार पर गहलोत का पलटवार, कहा- भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाई BJP