Banswara News: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एक दिवसीय दौरे पर आज बांसवाड़ा पहुंचे. देवनानी उदयपुर से सड़क मार्ग से होते हुए मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचे. मंदिर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने देवनानी का स्वागत किया.
Trending Photos
Banswara News: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एक दिवसीय दौरे पर आज बांसवाड़ा पहुंचे. देवनानी उदयपुर से सड़क मार्ग से होते हुए मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचे. मंदिर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने देवनानी का स्वागत किया.
देवनानी ने मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन किए और विशेष पूजा अर्चना की. मां त्रिपुरा सुंदरी से देवनानी ने देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. पूजा अर्चना के बाद मंदिर ट्रस्ट द्वारा देवनानी का स्वागत किया गया. मीडिया से बातचीत करते हुए देवनानी ने कहा की में पिछले 30 साल से मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर आ रहा हूं.
उन्होंने कहा कि मेरी आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है. मैं आज जो कुछ भी हूं, वो मां की देन है. वहीं खराब सड़को पर कहा की इस क्षेत्र की खराब सड़कों को सही करने के लिए सरकार ने बजट पास किया है और जल्द ही सड़के ठीक होगी.
हम तो चाहते हैं अब सभी सड़के सीसी सड़क बने जिससे टूटने की समस्या भी कम हो. वहीं मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर का भी बहुत विकास हुआ है,धीरे धीरे सनातन धर्म के प्रति लोगो की आस्था बढ़ती जा रही है और आगे सनातन धर्म के कारण भारत एक बार फिर विश्व गुरु बनेगा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!