Thanagazi chunav Result 2023: थानागाजी राजस्थान की एक विधानसभा सीट है. यह राज्य के अलवर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. यह सामान्य सीट है. यहां से कांग्रेस के कांति मीणा 1000 वोटों से जीत दर्ज किया है.
Trending Photos
Thanagazi chunav Result 2023: थानागाजी राजस्थान की एक विधानसभा सीट है. यह राज्य के अलवर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. यह सामान्य सीट है.
2018 के चुनाव में थानागाजी विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम को देखें तो यहां पर 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, लेकिन यहां पर मुख्य मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच रहा. कांग्रेस और बीजेपी को बड़े झटके लगे थे. निर्दलीय प्रत्याशी कांति प्रसाद मीणा को 64,079 वोट मिले तो एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार हेम सिंह के खाते में 34,729 वोट आए. बीजेपी तीसरे तो कांग्रेस चौथे स्थान पर रही.
कांति प्रसाद मीणा ने 29,350 (19.0%) मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. तब के चुनाव में थानागाजी विधानसभा सीट पर कुल 1,93,062 वोटर्स थे जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,03,800 थी तो महिला वोटर्स की संख्या 89,250 थी. इसमें कुल 1,54,660 (80.8%) वोटर्स ने वोट डाले. चुनाव में NOTA के पक्ष में 1,278 (0.7%) वोट पड़े.
वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में इस बार इस सीट से बीजेपी से हेम सिंह भड़ाना और कांग्रेस ने कांति प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है.