Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी से राजस्थान में लुढ़का पारा, मौसम विभाग ने और ठंड बढ़ने की जताई आशंका
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1956685

Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी से राजस्थान में लुढ़का पारा, मौसम विभाग ने और ठंड बढ़ने की जताई आशंका

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद अब राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में तापमान में अचानक करवट ली है. जिसके चलते तापमान एकाएक लुढ़कने लगा है.

Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी से राजस्थान में लुढ़का पारा, मौसम विभाग ने और ठंड बढ़ने की जताई आशंका

Rajasthan Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद अब राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में तापमान में अचानक करवट ली है. जिसके चलते तापमान एकाएक लुढ़कने लगा है. कुछ इलाकों में कोहरे की चादर भी देखने को मिली है.

वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2 से 3 दिनों में तापमान 3 से 4 डिग्री और गिर सकता है. प्रदेश में दिवाली से पहले एवरेज टेंपरेचर 18 से 20 डिग्री बना हुआ था, लेकिन अब 15 डिग्री से नीचे आ गया है. राजधानी जयपुर में तापमान 3 डिग्री गिरकर 15.02 पर आ गया है, तो वहीं सिरोही में 11.02, श्रीगंगानगर 12.8, संगरिया 12.3, पिलानी 13.01, भीलवाड़ा 12.6, डबोक 13.4 डिग्री तापमान न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

वहीं जयपुर, गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ में सुबह कोहरे की हल्की चादर देखने को मिल रही है, जिसके चलते कई इलाकों में विजिबिलिटी घटकर 200-300 मीटर रह गई है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले 48 घंटे में तापमान और गिरेगा. जिसके चलते आम लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ सकता है. राजधानी जयपुर में सुबह और शाम के वक्त अब लोग गर्म कपड़ों में दिखाई देने लगे हैं. वहीं जयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ समेत कई इलाकों में आने वाले दिनों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी और कम हो सकती है. हालांकि प्रदेश में मौजूद मौसम तंत्र को देखते हुए आगामी कुछ दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. उत्तर भारत से चलने वाली ठंडी हवाओं के चलते श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर, सीकर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हल्की सर्द हवाएं चल सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः 

Rajasthan के चुनावी रण में उतरे आरपीएससी के दो सदस्य, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा

Rajasthan Elections: चुनावी रण में पति-पत्नी आमने-सामने,वीरेंद्र और रीटा के बीच मुकाबला, क्या होंगे परिणाम?

Trending news