Rajasthan: राजकुमार रोत की संपत्ति 5 सालों में 1.22 लाख से बढ़कर हुई 69 लाख हुई, पत्नी के पास 48.46 लाख
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1946037

Rajasthan: राजकुमार रोत की संपत्ति 5 सालों में 1.22 लाख से बढ़कर हुई 69 लाख हुई, पत्नी के पास 48.46 लाख

डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी बीएपी के प्रत्याशी राजकुमार रोत की पांच सालो में संपत्ति 1.22 लाख से बढ़कर 69 लाख के पार हो गई.

Rajasthan: राजकुमार रोत की संपत्ति 5 सालों में 1.22 लाख से बढ़कर हुई 69 लाख हुई, पत्नी के पास 48.46 लाख

Dungarpur Election 2023: डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी बीएपी के प्रत्याशी राजकुमार रोत की पांच सालो में संपत्ति 1.22 लाख से बढ़कर 69 लाख के पार हो गई. जबकि उनकी पत्नी के पास भी 48 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति पेश की गई है.

विधानसभा चुनावों के तहत चौरासी विधानसभा सीट से दाखिल किये नामांकन में राजकुमार रोत की और से संपत्ति का ब्यौरा भी पेश किया गया. राजकुमार रोत ने इस बार नामांकन में 69 लाख 16 हजार 375 रुपए की संपत्ति बताई है. जबकि 2018 के चुनाव में राजकुमार रोत ने पहली बार बीटीपी से नामांकन भरा था. जिसमे 1 लाख 22 रुपए की चल अचल संपत्ति पेश की थी. पांच सालो में 68 गुणा संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है.

वहीं राजकुमार रोत कि टीचर पत्नी गीता के नाम 48 लाख 46 हजार 264 रुपए की चल अचल संपत्ति है. विधायक राजकुमार रोत ने एफिडेबिट में 1 लाख 92 हजार कैश है. जबकि उसके 3 अलग अलग बैंक खातों में 4 लाख 15 हजार 454 रुपए जमा है.   इसके अलावा 1.5 लाख रुपए का 3 तोला सोना है. वही खरवर खुनिया 2 बीघा जमीन, जयपुर में फ्लैट, 1400 स्क्वायर फीट के 2 प्लॉट, जिसमे से एक पर निर्माण किया हुआ है. इसकी कीमत 30 लाख बताई है. इस तरह 45 लाख 20 हजार की अचल संपत्ति है. इसके अलावा टीचर पत्नी गीता के पास 60 हजार 400 रुपए कैश है. 56 हजार 716 रुपए रुपए बैंक खाते में जमा है. 6 लाख 1264 रुपए में 7.5 तोला सोना और 500 ग्राम चांदी है. विकासनगर में 4.90 लाख की कृषि भूमि है. 17.40 लाख की 1500 स्क्वायर फीट और 20.55 लाख की 1400 स्क्वायर फीट की जमीन है.

ये भी पढ़ें..

विधायक भरोसी लाल जाटव ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने से किया इंकार, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

नामांकन करने पहुंची ममता भूपेश पर JCB से बरसाए गए फूल, नॉमिनेशन के बाद बीजेपी के विक्रम बंशीवाल पर दिया बड़ा बयान

Trending news