Rajgarh Laxmangarh chunav Result 2023: राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र राजस्थान के अलवर जिले में आता है.यह एसटी के लिए रिजर्व सीट है.2018 के चुनाव में कांग्रेस के जोहरी लाल मीना ने जीत हासिल की थी.
Trending Photos
Rajgarh Laxmangarh chunav Result 2023: राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ राजस्थान की एक विधानसभा सीट है. यह राज्य के अलवर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है.यह एसटी के लिए रिजर्व सीट है.2018 के चुनाव में कांग्रेस के जोहरी लाल मीना ने जीत हासिल की थी.
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 2,35,892 थी जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,25,932 थी तो महिला वोटर्स की संख्या 1,09,960 थी. इसमें से कुल 1,69,426 (72.3%) वोटर्स ने वोट डाले. चुनाव में NOTA के पक्ष में 1,222 (0.5%) वोट पड़े.
2018 के विधानसभा चुनाव में राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट के चुनाव परिणाम को देखें तो कांग्रेस के जोहरी लाल मीणा को जीत मिली थी. जोहरी लाल मीणा को 82,876 वोट मिले तो भारतीय जनता पार्टी के विजय समर्थ लाल के खाते में 52,578 वोट आए. बहुजन समाज पार्टी ने भी कड़ी चुनौती पेश की और उसके उम्मीदवार बन्ना राम मीणा ने 28,199 वोट हासिल किए. जोहरी लाल मीणा ने 30,298 (17.9%) मतों के अंतर से जीत हासिल की.
वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में इस बार इस सीट से बीजेपी से बन्ना राम मीना और कांग्रेस ने मांगे लाल मीना के अलावा निर्दलीय के तौर पर जौहरी लाल मीना ने अपनी दावेदारी पेश की है.