Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने आरएलपी छोड़कर आए भादरा विधानसभा के नेता कार्तिकेय चौधरी पर भरोसा जताते हुए उन्हें भादरा से अपना उम्मीदवार बनाया है.
Trending Photos
Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. JJP ने चुनावों के मध्यनजर शनिवार को तीसरी लिस्ट में चार उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है.
आरएलपी छोड़कर आए भादरा विधानसभा के नेता कार्तिकेय चौधरी सहित तीन लोगों को इस सूची में जगह दी. बता दें कि शुक्रवार को ही भादरा के नेता कार्तिकेय चौधरी ने आर एल पी से नाता तोड़ जेजे पी का दामन थामा था. जिसके बाद पार्टी ने उनपर भरोसा दिखाते हुए भादरा से उन्हें टिकट दिया.
राजस्थान के भादरा विधानसभा में सीनियर नेता कार्तिकेय चौधरी ने अपने समर्थकों सहित आरएलपी को छोड़कर जननायक जनता पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया, मैं सभी मेहनती साथियों का पार्टी में स्वागत करता हूँ... pic.twitter.com/yfry0QaV5K
— Dushyant Chautala (@Dchautala) November 3, 2023
यह सूची को राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी ने जारी किया है, जिसपर जननायक जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के जरिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला की स्वीकृति मिली है. इसी के साथ अनय चार उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार है.
नीम का थाना से रघुवीर सिंह तंवर , बगरू से हरीश डाबी, महवा से डॉ आशुतोष झालानी को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें-