Mundawar chunav Result 2023: हैट्रिक पर BJP की नजर, क्या सफल हो पाएंगी कांग्रेस की कोशिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1989327

Mundawar chunav Result 2023: हैट्रिक पर BJP की नजर, क्या सफल हो पाएंगी कांग्रेस की कोशिश

Mundawar chunav Result 2023: मुंडावर राजस्थान की एक विधानसभा सीट है। यह राज्य के अलवर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है.यहां पर बीजेपी का अभी दबदबा है. 

Mundawar chunav Result 2023

Mundawar chunav Result 2023: मुंडावर राजस्थान की एक विधानसभा सीट है। यह राज्य के अलवर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है.यहां पर बीजेपी का अभी दबदबा है. 

2023 के विधानसभा चुनाव में फुलेरा जिले 75.65 प्रतिशत मतदान हुआ.जो 2018 की तुलना में 1.74 प्रतिशत ज्यादा है, क्योंकि 2018 में यहां 73.91 प्रतिशत ही मतदान हुआ है. 

2018 के चुनाव में मुंडावर सीट के चुनावी परिणाम को देखें तो यहां पर 22 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी. जिसमें बीजेपी के मंजीत धर्मपाल चौधरी को 73,191 वोट मिले तो बहुजन समाज पार्टी के ललित यादव को 55,589 वोट मिले थे. लोकतांत्रिक जनता दल के भरत यादव के खाते में 21,852 वोट आए. मंजीत धर्मपाल चौधरी ने 17,602 मतों के अंतर से जीत हासिल की.

वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में इस बार इस सीट से बीजेपी से मनजीत धर्मपाल चौधरी और कांग्रेस ने ललित यादव को प्रत्याशी बनाया गया है.  

Trending news