Kathumar chunav Result 2023: कठूमर विधानसभा क्षेत्र राजस्थान के अलवर जिले में आती है. यह सामान्य सीट है. जिस पर 2018 में कांग्रेस का राज था .
Trending Photos
Kathumar chunav Result 2023: कठूमर (अनुसूचित जाती) राजस्थान की एक विधानसभा सीट है. यह राज्य के अलवर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है.
2023 के विधानसभा चुनाव में फुलेरा जिले 71.01 प्रतिशत मतदान हुआ.जो 2018 की तुलना में 0.78 प्रतिशत ज्यादा है, क्योंकि 2018 में यहां 70.23 प्रतिशत ही मतदान हुआ है.
वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में इस बार इस सीट से बीजेपी से रमेश खिंची और कांग्रेस ने संजना को प्रत्याशी बनाया गया है.
वहीं 2018 के विधानसभा चुनाव में कठूमर से कांग्रेस के बाबूलाल (54,110) ने इस सीट पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए 14,168 वोटो के मार्जिन से बीजेपी के बाबूलाल मैनेजर (39,942) को हराकर जीत दर्ज की थी.