खंडेला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुभाष मील ने लगाई ताकत, युवाओं को दिलाई BJP की सदस्यता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1957634

खंडेला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुभाष मील ने लगाई ताकत, युवाओं को दिलाई BJP की सदस्यता

सीकर जिले के खंडेला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुभाष मील ने एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों के विभिन्न गांवों का दौरा कर सघन जनसंपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान मील का जगह- जगह स्वागत किया गया.

खंडेला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुभाष मील ने लगाई ताकत, युवाओं को दिलाई BJP की सदस्यता

Rajasthan Election: सीकर जिले के खंडेला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुभाष मील ने एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों के विभिन्न गांवों का दौरा कर सघन जनसंपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान मील का जगह- जगह स्वागत किया गया. जनसंपर्क के दौरान मालाकाली ग्राम की ढाणी सागर, आभावास, झालरा की ढाणी, कोटड़ी धायलान की झाड़ाला, गंगाराम की ढाणी, केरपुरा ग्राम की पालियो की ढाणी, बंजारा बस्ती खण्डेला में जनसंपर्क किया.

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मील को साफा पहनाकर अपना समर्थन दिया. भाजपा प्रत्याशी मील के जनसंपर्क के दौरान अनेक कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की और अपना समर्थन दिया. मील ने जनसंपर्क के साथ-साथ दीपावली के त्यौहार के अवसर पर बड़े बुढो के पैर छूकर आशीर्वाद लेकर वोट मांगे. मील ने खंडेला कस्बे के मुख्य बाजार में भी व्यापारियों से दीपावली की राम श्याम की और भाजपा के पक्ष में वोट मांगे. मील ने सरकार बनने पर भरपूर विकास का भी वादा किया.

सीकर की अन्य खबर-

लक्ष्मीनाथ बाबा की प्रतिमा का किया गया विशेष श्रृंगार, श्रद्धालू दर्शन कर लगा रहे हैं धोक

दीपावली पर्व पर नगर आराध्य देव भगवान श्री लक्ष्मीनाथ बाबा के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है दीपावली पर्व को लेकर लक्ष्मी नाथ जी महाराज की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया तथा मंदिर परिसर को भी आकर्षक विद्युत रोशनी से सजाया गया है. श्रद्धालुओं ने लक्ष्मीनाथ बाबा के दर्शन कर धोक लगाई इस अवसर पर लक्ष्मी नाथ जी महाराज की 500 रुपए 100 रुपए, 200 रुपए के नोटों से विशेष सजावट की गई तथा मंदिर परिसर को भी रंग बिरंगी विद्युत रोशनी से सजाया गया श्रद्धालुओं ने लक्ष्मीनाथ जी महाराज के दर्शन कर धोक लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः 

Rajasthan के चुनावी रण में उतरे आरपीएससी के दो सदस्य, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा

Rajasthan Elections: चुनावी रण में पति-पत्नी आमने-सामने,वीरेंद्र और रीटा के बीच मुकाबला, क्या होंगे परिणाम?

Trending news