ZEE मीडिया की खबर के बाद टिकट के लिए झूठ बालने पर अभिषेक सिंह का कटा पत्ता, बीजेपी ने वीरेंद्र सिंह कानावत को बनाया प्रत्याशी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1946769

ZEE मीडिया की खबर के बाद टिकट के लिए झूठ बालने पर अभिषेक सिंह का कटा पत्ता, बीजेपी ने वीरेंद्र सिंह कानावत को बनाया प्रत्याशी

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नामांकन के आखिरी दिन भाजपा ने अजमेर के मसूदा से अपने उम्मीदवार को बदल दिया है. भाजपा ने अभिषेक सिंह की जगह अब वीरेंद्र सिंह कानावत को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है.

ZEE मीडिया की खबर के बाद टिकट के लिए झूठ बालने पर अभिषेक सिंह का कटा पत्ता, बीजेपी ने वीरेंद्र सिंह कानावत को बनाया प्रत्याशी

Rajasthan Election 2023- Masuda: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नामांकन के आखिरी दिन भाजपा ने अजमेर के मसूदा से अपने उम्मीदवार को बदल दिया है. भाजपा ने अभिषेक सिंह की जगह अब वीरेंद्र सिंह कानावत को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है. जी मीडिया की खबर के बाद भाजपा ने उम्मीदवार बदलने का फैसला किया है.

 

दरअसल अभिषेक सिंह पर अपने धर्म और जाति का तथ्य छुपा कर टिकट लेने का आरोप है. इसे लेकर जी मीडिया ने प्रमुखता से खबर चलाई. जिसके बाद जयपुर से लेकर दिल्ली तक भाजपा के अंदरखाने हड़कंप मच गया. साथ ही अभिषेक सिंह को टिकट दिए जाने का इलाके में भी जबरदस्त विरोध हो रहा था. ऐसे में पहले भाजपा ने अभिषेक सिंह का टिकट होल्ड पर रखा और अब वीरेंद्र सिंह कानावत को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है. इसे लेकर देहात भाजपा के अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने भी पुष्टि की है.

 

इसे लेकर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने भी पार्टी के नेताओं से बात की. प्रदेश नेतृत्व के साथ-साथ चुनाव प्रभारी और प्रदेश प्रभारी से भी चर्चा हुई. जिसके बाद मसूदा का टिकट बदलने का फैसला लिया गया. अब भाजपा के सिंबल पर वीरेंद्र सिंह कानावत नामांकन दाखिल करेंगे.

ये भी पढ़ें..

विधायक भरोसी लाल जाटव ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने से किया इंकार, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

नामांकन करने पहुंची ममता भूपेश पर JCB से बरसाए गए फूल, नॉमिनेशन के बाद बीजेपी के विक्रम बंशीवाल पर दिया बड़ा बयान

Trending news