शराब ठेके के विरोध में बैठी महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची, उठाया ये कदम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1227017

शराब ठेके के विरोध में बैठी महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची, उठाया ये कदम

एडवोकेट शब्बीर खान और समिति की अध्यक्ष नीलम ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से लगातार आंदोलन करने के बावजूद भी शराब के ठेके को बंद नहीं किया गया.

शराब ठेके के विरोध में बैठी महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची, उठाया ये कदम

Alwar: शहर के 60 फिट रोड पर पिछले लंबे समय से चल रहे शराब ठेके के विरोध में बैठी महिलाएं एडवोकेट शब्बीर खान के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां जिला कलेक्टर को एक बार फिर ठेका बंद कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.

एडवोकेट शब्बीर खान और समिति की अध्यक्ष नीलम ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से लगातार आंदोलन करने के बावजूद भी शराब के ठेके को बंद नहीं किया गया. वहीं कई बार मंत्री अधिकारियों सहित जिला परिषद में जनसुनवाई में भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि पास ही में मंदिर मस्जिद और विद्यालय भी मौजूद हैं.

100 मीटर के दायरे में होने के बावजूद भी प्रशासन इस ओर आंखें मूंदे बैठा है. जिसको लेकर एक बार फिर ज्ञापन सौंपकर ठेका बंद कराने की मांग की गई है.

Reporter-JUGAL KISHOR

यह भी पढ़ेंः देर रात हाईवे पर पलट गई राजस्थान रोडवेज बस और ट्रक, मची चीख-पुकार

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news