MLA की अशोक गहलोत सरकार को धमकी-बहरोड जिला नहीं बना तो बैंड बजा देंगे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1443528

MLA की अशोक गहलोत सरकार को धमकी-बहरोड जिला नहीं बना तो बैंड बजा देंगे

अलवर(Alwar) के बहरोड़( Behrod) विधायक बलजीत यादव (Baljit Yadav)अक्सर चर्चा में बने रहते हैं, हाल ही में बहरोड़ की जनता का आभार जताने के लिए विधायक ने पुष्प वर्षा करवा दी थी और इस बार अशोक गहलोत सरकार को धमकी दी है कि अगर बहरोड को जिला नहीं बनाया तो सरकार की बैंड बजा देंगे.

 

MLA की अशोक गहलोत सरकार को धमकी-बहरोड जिला नहीं बना तो बैंड बजा देंगे

Behrod News, Alwar:  अलवर के बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने जनता का आभार जताने के लिए कुछ वक्त पहले ही हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की थी, तो विरोधियों ने उन्हें घेर था और कहा था कि  इससे बेहतर होता क्षेत्र की सड़कों के गड्ढे ही फूलों से भरवा देते. इन्ही सब बातों का जवाब देने के लिए विधायक महोदय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो पत्रकारों के सवाल पर बहरोड भड़क गये.

विधायक बलजीत यादव ने कहा कि बहरोड नहीं बनाया गया तो वो गहलोत सरकार की बैंड बजा देंगे. आपको बता दें कि गहलोत सरकार के आगामी और आखिरी बजट में कई नए जिलों के बनाने की घोषणा की उम्मीद की जा रही है. इसके लिए जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र के लिए दबाव बनाना शुरू कर चुके हैं.

पिछले दिनों कोटपूतली को जिला बनाये जाने की मांग करते हुए विधायक राजेन्द्र यादव ने कहा था कि कोटपूतली को जिला नहीं बनाया तो वो कोंग्रेस छोड़ देंगे. अब बहरोड विधायक बलजीत यादव ने भी बहरोड या नीमराना को जिला बनाये जाने की मांग के चलते ताल ठोक दी है.

बहरोड से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने ये भी कहा कि अगर आगामी बजट सत्र में बहरोड को जिला नहीं बनाया तो कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा. याद दिला दें कि हाल ही में विधायक बलजीत यादव ने बहरोड में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर अपने क्षेत्र की जनता का आभार जताया था तो उस पर अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने प्रतिक्रिया दी, जिसके पास भ्रष्टाचार का पैसा आ जाता है वो ऐसे ही पागल हो जाता है.

वही कुछ लोगों ने कहा इससे अच्छा होता बहरोड क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों के गड्ढे ही फूलों से भरवा देते तो आमजन को राहत मिलती. हेलीकॉप्टर उड़ान के दौरान एक भैंस के मरने से सूचना के बाद घिरे विधायक को इसपर भी सफाई देनी पड़ी थी. 

10 हजार रुपए में जूता भी नहीं मिलता लड़की कहां से मिलेगी- अशोक चांदना

 

Trending news