चयनित शिक्षकों ने मंत्री टीकाराम जूली से की मुलाकात, ज्वाइनिंग कराने की रखी मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1387616

चयनित शिक्षकों ने मंत्री टीकाराम जूली से की मुलाकात, ज्वाइनिंग कराने की रखी मांग

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में इंटरव्यू देकर सिलेक्शन होने वाले शिक्षकों ने आज जॉइनिंग को लेकर राजस्थान सरकार के मंत्री टीकाराम जूली को ज्ञापन सौंपा.

चयनित शिक्षकों ने मंत्री टीकाराम जूली से की मुलाकात,  ज्वाइनिंग कराने की रखी मांग

अलवर: महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में इंटरव्यू देकर सिलेक्शन होने वाले शिक्षकों ने आज जॉइनिंग को लेकर राजस्थान सरकार के मंत्री टीकाराम जूली को ज्ञापन सौंपा. पंचायत राज शिक्षक संघ ब्लॉक रामगढ़ के अध्यक्ष धनेश मीणा ने बताया कि महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में इंटरव्यू के जरिए सिलेक्शन हुआ था.

अलवर के अलावा सभी जिलों में जॉइनिंग दे दी गई लेकिन अलवर में राजनीतिक भेदभाव और अधिकारियों की लचर व्यवस्था के चलते अभी तक अलवर जिले के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में जॉइनिंग नहीं दी गई है उन्होंने जल्दी से जल्दी जॉइनिंग देने की मांग की है, जिससे वह मानवीय रूप से प्रताड़ित ना हो. उन्होंने बताया कि अलवर में ज्वाइनिंग देने में क्यों देर की जा रही है. यह अधिकारी ही बता सकते हैं कि उन पर ऐसा कौन सा दबाव है.

 

Trending news