Alwar latest news: राजस्थान के अलवर जिले के सबसे बड़े जनाना अस्पताल के गायनिक वार्ड में टाइल्स गिरने से नर्सिंग स्टाफ व मरीज भी हुए अचंभित. अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर टेकचंद ने कहा कि चार पांच साल से वार्ड बंद था.
Trending Photos
Alwar news: राजस्थान के अलवर जिले के सबसे बड़े जनाना अस्पताल के गायनिक वार्ड में टाइल्स गिरने से नर्सिंग स्टाफ व मरीज भी हुए अचंभित. अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर टेकचंद ने कहा कि चार पांच साल से वार्ड बंद था.इस कारण टाइल्स गिरने लगी वही समय पर मरम्मत नहीं हो सकी. जबकि जानकारों का कहना है कि घटिया निर्माण होने से गिरी टाइल्स. असल में बुधवार सुबह किसी मरीज ने नर्सिंग स्टाफ को अवगत कराया कि गायनिक वार्ड में दीवारों पर लगी टाइल्स अपने आप गिरने लगी है.वार्ड की आधी दीवार पर नीचे की तरफ टाइल्स लगी हुई थी इन टाइल्स को हाथ लगाने पर गिर जाती हैं.
यह भी पढ़े- Jawan Leaked Online: ऑनलाइन लीक हुई शाहरुख खान की फिल्म 'जवान', HD प्रिंट में धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे लोग
10 अगस्त से शुरू किया था वार्ड
यहां करीब 15 से 20 टाइल्स गिर चुकी हैं. थोड़ा हाथ लगाने पर टाइल्स झड़ जाती हैं. जबकि करीब 30 लाख रुपए की लागत से बने इस वार्ड को अधिक काम भी नहीं लिया गया.कोरोना के दौरान यह कोविड वार्ड बनाया गया था.उसके बाद अब काम में लिया गया है. अस्पताल के डॉक्टर व अन्य स्टाफ ने बताया कि पिछले महीने 10 अगस्त से ही वार्ड को चालू किया था. इसमें मरीजों को भर्ती करना शुरू किया था. लेकिन अब अचानक टाइल्स गिरने लगी तो मरीज दसरी तरफ शिफ्ट कर दिए हैं. अस्पताल के डॉक्टर व अन्य स्टाफ ने बताया कि पिछले महीने 10 अगस्त से ही वार्ड को चालू किया था.
यह भी पढ़े- सचिन पायलट के जन्मदिन पर अशोक गहलोत ने दी बधाई, कहा- कांग्रेस परिवार के साथी...
इसमें मरीजों को भर्ती करना शुरू किया था.लेकिन अब अचानक टाइल्स गिरने लगी तो मरीज दूसरी तरफ शिफ्ट कर दिए हैं. प्रभारी डॉक्टर टेकचंद ने कहा कि यह गायनिक वार्ड हैं.जो कई सालो से बंद था. अब जरूरत पड़ी तो इसे शुरू किया है. इस कारण मरम्मत समय पर नहीं हो सकी, बाकी गुणवत्ता की जांच कराएंगे. अभी प्रारंभिक तौर पर यही लग रहा है कि वार्ड कई साल से बंद था. इस कारण टाइल्स गिर रही है. वैसे यह वार्ड बनने के बाद काम नहीं आया.