rajasthan crime news: अलवर में जादू टोने के कारण हुआ हत्याकांड, हत्यारे चढ़े पुलिस की हत्थे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1795167

rajasthan crime news: अलवर में जादू टोने के कारण हुआ हत्याकांड, हत्यारे चढ़े पुलिस की हत्थे

rajasthan crime news: अलवर में जादू टोने के कारण हत्याकांड की वारदात सामने आई है.अपहरण करके हत्या करने वाले कॉन्टेक्ट किलर्स पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

rajasthan crime news: अलवर में जादू टोने के कारण हुआ हत्याकांड, हत्यारे चढ़े पुलिस की हत्थे

अलवर: खिलाड़ी राम की हत्या के मामले में सोमवार को अलवर पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या की योजना बनाने वाले और दो कांटेक्ट किलर्स को गिरफ्तार किया है. एक लाख 50 हजार रुपए में हत्यारों ने सुपारी ली थी. इसके बाद रामखिलाड़ी का अपहरण करके गाड़ी में गला दबाकर उसकी हत्या की.

शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका

साथ ही पुलिस से बचने के लिए मृतक के शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. बताया जा रहा है खिलाड़ी राम जादू टोना करता था. उसके जादू टोने से गंगा विशन नाम के व्यक्ति के बेटे की मौत हो गई. जिसका बदला लेने के लिए उसने खिलाड़ी राम की हत्या की योजना बनाई थी.

खिलाड़ी राम करता था जादू टोना- आरोप

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि गंगा विशन का खिलाड़ी राम से संपर्क था. खिलाड़ी राम जादू टोना करता था. गंगा विशन के बेटे की तबीयत खराब हुई. इस पर वो इलाज के लिए अपने बेटे को खिलाड़ी राम के पास लेकर पहुंचा. उसी बीच 16 अप्रैल को उसके बेटे की मौत हो गई. गंगा विशन को लगा कि गलत जादू टोने से उसके बेटे की जान गई है.

दो युवकों को दी हत्याकांड की सुपारी

इस पर उसने खिलाड़ी राम को मारने का फैसला लिया. गंगा विशन ने अपने साथी प्रेमाराम के साथ मिलकर खिलाड़ी राम की हत्या की योजना तैयार की.उसने रामचरण रामनारायण नाम के दो युवकों को हत्या की सुपारी दी.इस काम के लिए गंगा विशन ने 50 हजार रुपए एडवांस दिए व काम होने पर एक लाख रुपए और देने की बात कही. 

इस पर रामनारायण ने फोन करके खिलाड़ी राम को बुलाया और से गाड़ी में बैठाया.गाड़ी में बैठने के बाद राम नारायण व राम चरण ने गला दबाकर खिलाड़ी राम की हत्या कर दी.

इस हत्याकांड के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका राजगढ़ सीओ हरिराम मीणा और थाना अधिकारी राजगढ़ रामजीलाल मीणा की विशेष भूमिका रही .वहीं हत्यारों ने पुलिस से बचने के लिए खिलाड़ी राम के शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया.जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि खिलाड़ी राम की दम घुटने से मौत हुई है.

इस पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. खिलाड़ी राम के परिजनों से पूछताछ की, जिसके आधार पर अलवर पुलिस ने इस मामले में रामनारायण उम्र 36 साल निवासी बसवा दौसा को गिरफ्तार किया. साथ ही रामचरण उम्र 39 साल निवासी बांदीकुई, गंगा विशन उम्र 57 साल निवासी कानोता दोसा व प्रेम नारायण उम्र 59 साल निवासी बांदीकुई को गिरफ्तार किया.

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला जुर्म

पूछताछ में सभी लोगों ने अपना गुनाह कबूल किया है.गंगा विशन ने पुलिस को विस्तार से पूरे मामले की जानकारी दी. एसपी ने कहा कि इस मामले में आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- करीना के लाडले तैमूर अली खान ने मांगे गुलाब जामुन, लोग बोले- गजब! इसे हिंदी आती है

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: बारिश के कारण राजस्थान समेत देशभर में फैल रहा आई फ्लू, आंखों के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी

Trending news