18 प्लस के सभी आयु वर्ग के लोगों को लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1257837

18 प्लस के सभी आयु वर्ग के लोगों को लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से जिले में 18 प्लस के सभी आयु वर्ग के लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज लगाई जाएगी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओमप्रकाश मीणा ने इसकी जानकारी दी है.

18 प्लस के सभी आयु वर्ग के लोगों को लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज

अलवर: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से जिले में 18 प्लस के सभी आयु वर्ग के लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज लगाई जाएगी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओमप्रकाश मीणा ने इसकी जानकारी दी है. सीएमएचओ ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है, जिसके तहत 15 जुलाई से 18 प्लस के सभी आयु वर्ग के लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज लगाई जाएगी.

जिन लोगों ने पहली और दूसरी डोज़ लगवा ली है उनके लिए ही यह बूस्टर डोज लगाई जाएगी.बूस्टर डोज लगाने का कार्यक्रम 75 दिन तक चलाया जाएगा, जिसमें सभी पीएचसी, सीएचसी व सभी सरकारी हॉस्पिटलों में निशुल्क बूस्टर डोज लगाई जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाई है वह लोग बूस्टर डोज लगवाएं जिससे कि कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सके.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news